सरगुजा

अपनी मांगों, अधिकारों की रक्षा संगठित होना पड़ेगा-देवरस
11-Nov-2022 8:12 PM
अपनी मांगों, अधिकारों की रक्षा संगठित होना पड़ेगा-देवरस

 वरिष्ठ नागरिक महासंघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 नवंबर।
सीनियर सिटीजन फोरम अंबिकापुर के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ (प्रांतीय)वरिष्ठ नागरिक महासंघ की बैठक प्रदेश के जिला एवं तहसील स्तरीय गठित वरिष्ठ नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अम्बिकापुर स्थित होटल माखन विहार में महासंघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश देवरस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर अम्बिकापुर फोरम के अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल ने महासंघ के प्रतिनिधियों, उससे सम्बद्ध अन्य सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ जनों के ये संगठन अपने क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं तथा महासंघ से जुड़ाव उन्हें एक नई ऊर्जा एवं मार्गदर्शन दे रहा है।

महासंघ के अध्यक्ष देवरस ने अपने उदबोधन में रायपुर दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, लोरमी मुंगेली एवं कोरबा से आए सभी पदाधिकारियों तथा अंबिकापुर संभाग के सूरजपुर रामानुजगंज रामानुजनगर एवं अलग-अलग जनपदों से आए सभी वरिष्ठ जनों का उनकी सक्रियता एवं एकजुटता हेतु साधुवाद देते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही संविधान में वरिष्ठ जनों के अधिकार,उनके हितों के रख रखाव की जानकारी देते हुए उन्हें आगाह किया कि हमे अपनी मांगों, अधिकारों तथा हितों की रक्षा हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने त्वरित निराकरण हेतु और संगठित होना पड़ेगा।

उन्होंने वरिष्ठ जनों को मिलने वाली सुविधाओं को कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बंद करने तथा अभी तक बहाल न करने पर चिंता जताई एवं सदस्यों को किसी भी पल आन्दोलन हेतु तैयार रहने को कहा , इसी कड़ी मे अजीत कुमार प्रसाद महासचिव , लालचंद जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष , डी के शर्मा कोषाध्यक्ष , पीएल सोनी सचिव , प्रमोद पाठक मीडिया प्रभारी,  शीला शर्मा उपाध्यक्ष ने बारी-बारी से उद्बोधन दिया।

आजीवन सदस्यता ग्रहण किये लालचंद अग्रवाल सूरजपुर अध्यक्ष , कृष्ण कुमार अग्रवाल अंबिकापुर मीडिया प्रभारी , नरसिंह दास अग्रवाल अंबिकापुर , श्रीमान ओम प्रकाश केडिय़ा अंबिकापुर, आई बी तिवारी अंबिकापुर सचिव , और प्रेम शंकर द्विवेदी अंबिकापुर को आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कन्फेडरेशन ने स्वागत किया है।

इससे पूर्व महासंघ के प्रतिनिधि अध्यक्ष देवरस की अगुवाई में दुर्ग अम्बिकापुर ट्रेन से सुबह 9 बजे पहुंचे, जहाँ अम्बिकापुर फोरम के सभी सदस्यों ने अपने अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल के साथ फूल मालाओं से जोरद्वार स्वागत किया, तत्पश्चात सबको लेकर होटल माखन विहार पहुंचे जहाँ डेढ़ घंटे विश्राम के उपरांत महासंघ के सभी प्रतिनिधियों को लेकर अम्बिकापुर मुक्तिधाम ले जाया गया।

मुक्तिधाम के रख रखाव एवं व्यवस्था को सभी ने सराहते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका में प्रकाशित करने हेतु राइटअप मांगा। तदुपरान्त सभी को लेकर सरगुजा के शिमला कहे जाने वाले स्थल मैनपाट हेतु प्रस्थान किये। कार्यक्रम का संचालन के पी दीक्षित ने किया। 

कृष्ण कुमार अग्रवाल फोरम के मीडिया प्रभारी एवं पी एस द्विवेदी ने व्यवस्था संभाली तथा सचिव आई बी तिवारी ने आभार व्यक्त कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर इसी प्रकार बैठक होते रहे मंशा जाहिर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news