सरगुजा

ऑनलाइन ठगी, झारखंड से दो गिरफ्तार
11-Nov-2022 8:13 PM
ऑनलाइन  ठगी, झारखंड से दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने 1 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी करने के मामले में अन्तरराज्जीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने देवघर झारखंड से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बीते 16 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल में अज्ञात लोगों ने फोन कर झांसे में ले फोन पे का प्रोसेस कराकर खाते से दो बार में करीब 1 लाख रुपए की ऑनलाईन ठगी कर ली है। 

प्रार्थिया की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, वहीं साइबर सेल की मदद से ठगी करने वाले आरोपियों का लोकेशन निकाल कर आरोपियों को पकडऩे विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम आरोपियों को पकडऩे झारखंड रवाना हुई। काफी मशक्कत के बाद सरगुजा पुलिस ऑनलाइन ठगी करने वाले सचिन दास और पंकज कुमार को देवघर झारखंड से गिरफ्तार कर अंबिकापुर लेकर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने घटना को कारित करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयुक्त तीन मोबाइल फोन को भी जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और आगे की विवेचना में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news