धमतरी

यादव समाज ने मनाया गोपाष्टमी पर्व
12-Nov-2022 3:01 PM
यादव समाज ने मनाया गोपाष्टमी पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 नवंबर।
ग्राम पचपेड़ी में मंडल स्तरीय गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें यादव समाज द्वारा अहीर नृत्य करते हुए कलश यात्रा निकाल गोवर्धन पूजा उपरान्त  गौमाता की पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाया गया ।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में आयोजित गोपाष्टमी में 14 मंडल अध्यक्ष एवं विभिन्न गांवों से आए यादव बंधुओं की उपस्थित में अपने आराध्य कृष्णचंद्र भगवान की आरती कर मंच में विराजमान समाजसेवी राहुल चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, केशव यादव, रमेश यादव, बंशीलाल यादव, रंजीत यादव, देवकुमार यादव, रामकृष्ण यादव, संतोष यादव, अवध यादव, गोविंद यादव आदि अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, श्रीफल भेंट कर समाज द्वारा सम्मानित  किया गया। मुख्य अतिथि राहुल चंद्राकर ने अपने उदबोधन में समाज में शिक्षा के महत्व और सामाजिक एकता पर जोर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल यादव ने गोपाष्टमी मानने के कारण एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष केशव यादव ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा द्वापर युग में जिस प्रकार गोप, ग्वालो को संगठित करने का कार्य किया वैसे ही आज गोपाष्टमी पर्व पर समाज को संगठित करने की आवश्यकता है। जिला अध्यक्ष रमेश यादव ने  सामाजिक एकता और मजबूती पर बल दिया। जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज को कैसे मिले इसकी जानकारी दी।

इस मौके पर मनोज यादव, गजाधर ,सेवक राम ,प्रमोद ,पवन ,विष्णु , नवीन, अनूप यादव रमेश, चंद्रहास, रवि , घनश्याम, कृष्णा, शिवलाल ,सरोज यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। रात्रिकालीन कार्यक्रम में अखाड़ा, बच्चो का डांस और जसगीत का आयोजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news