धमतरी

कबड्डी में 19 कॉलेजों की बालिका खिलाड़ी हुर्इं शामिल, यूटीडी रायपुर बनी विजेता
12-Nov-2022 3:35 PM
कबड्डी में 19 कॉलेजों की बालिका खिलाड़ी हुर्इं शामिल, यूटीडी रायपुर बनी विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 नवंबर।
शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या कालेज में रायपुर सेक्टर अंतर कालेज बालिका कबड्डी स्पर्धा हुई। धमतरी सहित रायपुर, गरियाबंद जिले के 23 शासकीय कॉलेज से 275 बालिका खिलाड़ी शामिल हुई। कॉलेज के 2 अलग-अलग मैदान में 6 घंटे में 15 मैच खेले गए। मैच का शुभारंभ यूटीडी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर और पीजी कॉलेज धमतरी के खिलाडिय़ों के बीच हुई।

फाइनल मुकाबला शासकीय छत्तीसगढ़ स्नाकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के खिलाडिय़ों के साथ हुई। यूटीडी ने 34 पाइंट और छत्तीसगढ़ कॉलेज के खिलाडिय़ों ने 13 पाइंट बनाया। इस शानदार मैच में यूटीडी की टीम ने 21 अंक से प्रथम विजेता का खिताब पर कब्जा किया। खेल के दौरान किसी भी खिलाड़ी चोटिल न हो, इसलिए जमीन पर मेट बिछाया गया था। विजेता टीम के साथ कबड्डी में शामिल अन्य खिलाडिय़ों में से 12 खिलाड़ी चुने गए हैं, जो रायपुर रायपुर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी। 21 नवंबर को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में होगी।

23 कॉलेज के 275 खिलाड़ी हुए शामिल
गर्ल्स कॉलेज के खेल शिक्षक चंद्रशेखर बांधे ने बताया कि धमतरी, रायपुर व गरियाबंद जिले के 23 शासकीय कॉलेज के करीब 275 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इनमें विज्ञान कॉलेज रायपुर, गुरुकुल महिला कॉलेज रायपुर, श्री कुलेश्वर महादेव कॉलेज गोबरा नवापारा, दुर्गा कॉलेज रायपुर, सेंट पेलोटी कॉलेज रायपुर, कला एवं वाणिज्य कॉलेज देवेंद्र नगर रायपुर, दूधाधारी बजरंग कॉलेज रायपुर, महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज रायपुर, यूटीडी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, विप्र आर्ट्स कॉमर्स व फिजिकल एजुकेशन कॉलेज रायपुर, शासकीय कॉलेज धरसींवा, शिक्षा स्नातक कॉलेज मांढर, नेताजी सुभाष कॉलेज अभनपुर, काव्यो हीरालाल कॉलेज अभनपुर, छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर, राधाबाई नवीन कॉलेज रायपुर, गर्ल्स कॉलेज धमतरी, पीजी कॉलेज धमतरी, शासकीय कॉलेज कंडेल, संत गुरु घासीदास कॉलेज कुरूद, वीर सुरेंद्र साय पीजी कॉलेज गरियाबंद, बद्री प्रसाद लोधी कॉलेज आरंग, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन नया रायपुर कॉलेज शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news