धमतरी

ट्रैफिक पुलिस ने 3 घंटे में 153 वाहनों का काटा चालान, 30 हजार वसूला जुर्माना
12-Nov-2022 3:48 PM
ट्रैफिक पुलिस ने 3 घंटे में 153 वाहनों का काटा चालान, 30 हजार वसूला जुर्माना

'छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी,  12 नवंबर।
जिले में सड़क हादसे लगातार हो रही है। दुर्घटना में मौत का ग्राफ भी बढ़ते क्रम पर है। हादसे रोकने ट्रैफिक पुलिस ने 10 नवंबर को ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने नेशनल व स्टेट हाईवे पर विशेष अभियान चलाया। सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी 153 वाहनों का चालान काटा गया। ड्राइवर व मालिकों से 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।

जानकारी के मुताबिक रक्षित निरीक्षक व यातायात प्रभारी केदेव राजू ने यह कार्रवाई की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से हाईवे पर पेट्रोलिंग की। विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में 153 वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की। 77 वाहन चालकों से 28 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया, जबकि 76 वाहन चालकों का चालान न्यायालय में पेश किया गया। जहां 16 हजार 200 रुपए अर्थदंड लिया गया। जांच, कार्रवाई के दौरान शहर में बेतरतीब नो पार्किग में खड़े वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्थित किया। पार्किंग स्थल पर गाडिय़ों को रखने मालिक व ड्राइवरों को समझाइश दी।

ट्रैफिक व आरटीओ ने यह कार्रवाई भी की
आरटीओ द्वारा 4 महीने में 93 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया है। 7 नवंबर को धमतरी-नगरी रोड पर वाहनों की जांच कर 35 वाहन चालकों से 123600 रुपए जुर्माना वसूला। जिले में जनवरी से लेकर अब तक 276 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 120 लोगों की मौत हो गई, जबकि 263 लोग घायल हो गए। साल 2021 में जनवरी से अक्टूबर तक 9385 वाहनों का चालान काटकर 2573800 रुपए वसूला गया, जबकि इस साल 1 नवंबर से 31 अक्टूबर तक 10373 वाहनों पर कार्रवाई कर 3992300 रुपए जुर्माना लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news