धमतरी

छात्र छात्राओं को दी कानूनी जानकारी
12-Nov-2022 6:32 PM
छात्र छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

नगरी, 12 नवंबर। विधिक सेवा प्राधिकरण जिला धमतरी के तत्वावधान में नगरी न्यायालय के न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी, शासकीय अभियोजक श्री यादव, अधिवक्ता मनोज ठाकुर एवम अधिवक्ता अभिषेक जैन नगरी के द्वारा स्कूल परिसर में विधिक जागरूकता के संबंध अपने वक्तव्य रखे, कार्यक्रम की शुरुआत न्यायधीश महोदय श्री भावेश कुमार वट्टी के द्वारा बच्चो के संबंधित कानून एवम साइबर अपराध के संबंध में कानूनी जानकारी देते हुए, जागरूकता के संबंध में सुझाव दिए, एवम मोटरवान अधिनियम के अंतर्गत भी विभिन्न जानकारी दिए एवम मोटिवेशन स्पीच की आप भी कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है एवम निशुल्क विधिक सहायता कैसे प्राप्त किया जा सकता है इस बात की भी जानकारी दी गई,स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमल कांत सर के द्वारा विधिक साक्षरता के उद्देश्यों के बारे में बताया गया,एवम स्कूल के एमडी मोहन सोनी एवं संतोष अगलावे के द्वारा विधिक जागरूकता के कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्राए मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news