धमतरी

सिहावा विधायक के प्रयास से सांकरा में नए विद्युत वितरण केन्द्र की मिली स्वीकृति
12-Nov-2022 6:35 PM
सिहावा विधायक के प्रयास से सांकरा में नए विद्युत वितरण केन्द्र की मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 12 नवंबर। नगरी वि.ख. के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा में विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने एवं नये कनेक्शन प्रदान करने, बिल संबंधी एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने तथा विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के लिए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के अथक प्रयास से नये विद्युत वितरण केन्द्र आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वितरण केन्द्र कार्यालय शीघ्र आरंभ करने हेतु कार्यालय भवन का चयन कर लिया गया है एवं आवश्यक कर्मचारियों को पदस्थ करने, फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं अन्य सुविधा सुनिश्चित करने हेतु प्रक्रियाधीन है ।

सांकरा में नए विद्युत वितरण केन्द्र की स्वीकृति दिलाने के लिए पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नागरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग,मंडी अध्यक्ष हरिश साहू, मंडी सदस्य राजेन्द्र सोनी, जिला पंचायत सदस्य द्वय मनोज साक्षी, मीना बंजारे, जनपद सदस्य उमेश देव,कैलाश बिसेन,भूपेन्द्र साहू, लखन लाल सिन्हा, अजीत वर्मा, कैलाश जैन, इस्माइल मेमन, रिजवान मेमन, महेंद्र पांडेय, सरपंच उमरगांव सुरेश मरकाम, सरपंच ठेंही सिरधन सोम, सरपंच नवागांव ऋषि मरकाम, दिनेश यादव, खम्हन साहू,प्रदीप सोन, भगवान सिंह नाग सहित कांग्रेस जनों ने विधायक महोदया का आभार जताया है।

 नवीन सांकरा वितरण केन्द्र के अंतर्गत नगरी वितरण केन्द्र के 41 ग्रामों के 6600 उपभोक्ताओं को सीधे लाभ प्राप्त होगा ।

 जिनमें सांकरा, फरसियां, निर्राबेड़ा, बेहड़ापारा, खुदुरपानी, भैंसामुड़ा, मटियाबाहरा, भोथली, रानीगांव, उमरगांव, पोड़ीडीह, मल्हारी, नवागांव, खम्हरिया, अंजनीपारा, बोडऱा, हिंच्छापुर, मोदे, पंडरीपानी, गीतकारमुडा, छिंदीटोला, गेद्राभर्री, ठेनही, बेलरबाहरा, तुमड़ीबहार, दौड़ पंडरीपानी,अर्जुनी, गैताभर्री,खालगढ़, मेचका, अरसीकन्हार, मसानडबरा, कसलोर, बासीन, घोरागांव, गहनासियार, भीरागांव, मौहाबाहरा एवं सारंगपुरी, खल्लारी, रिसगांव सहित अन्य ग्रामों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news