सरगुजा

झारखंड की महिला स्व सहायता सदस्यों ने सरगुजा का किया दौरा
12-Nov-2022 7:53 PM
झारखंड की महिला स्व सहायता सदस्यों ने सरगुजा का किया दौरा

विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं को करीब से जाना 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 12 नवंबर।
झारखण्ड प्रदेश के ग्राम गोंदुलपारा की 25 महिला स्व-सहायता सदस्यों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का दौरा किया। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल ) के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन करना था।

 यहां उन्होंने अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित स्व सहायता समूह महिला उद्यमी बहुदेशीय सहकारी समिति (एमयूबीएसएस) की सामाजिक उद्यमिता आधारित आय सृजन गतिविधियों - मसाला पीसने और पैकेजिंग, डेयरी, जैविक खाद उत्पादन इकाई, सेनेटरी पैड बनाने की इकाई, हरा चारा खेती फार्म, नर्सरी पालना, वर्षा जल संचयन तालाब और स्वास्थय सुविधा केंद्रों और नौनिहाल बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षण आश्रय इत्यादि को करीब से जाना। 

यात्रा की शुरुआत में ग्राम गोंदुलपारा के एसएचजी सदस्यों के साथ एमयूबीएसएस सदस्यों का एक अनुभव सत्र आयोजित किया गया था। जिसमें धर्मेंद्र दुबे, साइट प्रमुख, गोंडुलपारा साइट तथा रवि टोप्पो, सीएसआर विभाग ने भाग लिया। वहीं छत्तीसगढ़ परियोजना से राम द्विवेदी, सरगुजा क्लस्टर एचआर प्रमुख और संजय श्रीवास्तव, प्रमुख-भूमि और संपर्क विभाग उपस्थित हुए। सत्र के दौरान, गोंदुलपारा की स्व-सहायता समूहों के सदस्यों ने एमयूबीएसएस की महिला सदस्यों और उनके जीवन में आये हुए सामाजिक परिवर्तन के बारे में जाना। 

दौरे के अंत में ग्राम साल्ही के गांव विकास केंद्र में प्रतिक्रिया लर्निंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती शिवानी जायसवाल एसडीएम-उदयपुर उपस्थित हुई। मुलाकात के दौरान सभी एसएचजी सदस्यों को अपने दौरे और अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि, कोयला खनन क्षेत्र के आसपास के गांवों की महिलाएं यहां कोयला खनन परिचालन उद्योग के माध्यम से चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों से सशक्त हैं। इसके अलावा यदि महिलाएं साहस जुटाएं, तो वे सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए खुद को सशक्त बना सकती हैं। वे सभी अपने अपने गोंदुलपारा परियोजना के आसपास के गांवों में एमयूबीएसएस मॉडल को दोहराना चाहते हैं। वे सभी इस दौरे से काफी खुश है व उन्हें अब विश्वास हो गया कि गोंदुलपारा परियोजना उद्योग से उनके क्षेत्र का भी विकास इसी तरह होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news