सरगुजा

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय धौरपुर में बाल मेला
12-Nov-2022 7:54 PM
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय धौरपुर में बाल मेला

अंबिकापुर, 12 नवंबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय धौरपुर में 12 नवंबर को बैगलेस डे में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्टाल एवं खेल का आयोजन हुआ।

 इस अवसर पर आगंतुक सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अभिभावक जन सभी वर्गों का विद्यालय के प्राचार्य अमित सिंह द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात विभिन्न स्टॉल एवं खेल का आयोजन हुआ।

कक्षा 11वीं से आशीष मिंज उज्जवल प्रिंस के द्वारा चाय सेंटर, दसवीं की ओर से प्रखर शिवम हर्ष प्रताप,पंकज नीतीश के द्वारा मोमोस तथा चाट सेंटर,कक्षा नौवीं की ओर से तरुण,नितिन,भगत विनय के द्वारा चाऊमीन पास्ता, कक्षा आठवीं से आयुष, दीपक एवं आयुषी के द्वारा ब्रेड पकोड़ा कक्षा सातवीं की ओर से श्रेया यादव प्रिया बघेल, खुशी लकड़ा के द्वारा चाकलेट , कक्षा छठवीं की ओर से अश्विनी यादव, अमन,निशांत जयसवाल के द्वारा आलू चाप ,कक्षा 5वीं की ओर से भू भारती ,माही ,रोशनी के द्वारा गुपचुप एवं पंकज,अंश, रोहन आकाश ने इटली सेंटर ,कक्षा चौथी से नैंसी प्रीति केसरी सिंह ,आशा, सत्या, गणेश के द्वारा गुपचुप सेंटर विकास आयुष सत्यम गणेश के द्वारा भजिया सेंटर प्रिंस रूद्राज सिद्धार्थ ललित कुमार सचिन कुमार अश्विन जीवेश अखिलेश्वर  यादव ढोकला मोमोज, अंशराज ,अनुभव द्वारा भेलपुरी , अनन्या सिंह ठाकुर संजीवनी गुप्ता आराधना कशिश सुमन शीतल   के द्वारा लिट्टी चोखा, सरिता सिंह गुनगुन गुप्ता निकिता पूजा यादव,अनुष्का सोनी,आशादीप प्रियंका के द्वारा बिंदी लगाने का खेल डेनियल खाखा पीयूष एवं देवराम के द्वारा निशानेबाजी खेल,अभिषेक मींस केस लाल प्रधान शिवांश मानिकपुरी प्रफुल्ल के द्वारा रिंग केचर खेल, वैष्णवी खुशी श्रेया प्रियांश सिमरन के द्वारा कैंडल जलाओ खेल का आयोजन किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक वर्गों ने लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news