सरगुजा

खराब सडक़ों को लेकर ग्रामीण छात्रों को आने-जाने में हो रही परेशानी,
12-Nov-2022 8:00 PM
खराब सडक़ों को लेकर ग्रामीण छात्रों को आने-जाने में हो रही परेशानी,

एनएसयूआई ने किया चक्काजाम
अंबिकापुर, 12 नवंबर।
ग्रामीण क्षेत्रों में खराब सडक़ों और उन सडक़ों से उठ रहे धूल के कारण शहर आने वाले छात्र-छात्राओं को आए दिन हो रही परेशानी को लेकर शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नगर के खरसिया चौक पर चक्काजाम कर दिया। सडक़ पर टायर जलाकर एनएसयूआई कार्यकर्ता सडक़ पर उतरे और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सरगुजा की खराब सडक़ों सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई ने मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग का घेराव किया था। 

चक्काजाम के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निकेत चौधरी व कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में सरगुजा संभाग की सडक़ों की हालात अत्यंत जर्जर एवं दयनीय है। आए दिन नागरिकों के स्वास्थ्य एवं जान माल के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से हर रोज सैकड़ों छात्र-छात्राएं शहर में आते हैं, परंतु उन ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों के कारण हर रोज उन्हें आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्गों की स्थिति एवं कार्य की धीमी प्रगति अधिकारियों की घोर लापरवाही का प्रतीक है। जो राज्य के मुखिया भूपेश बघेल की आज्ञा का उल्लंघन एवं जानबूझकर सरकार की छवि खराब करने का प्रयास है। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि 15 दिवस के भीतर सभी सडक़ों की हालत अगर सुधारी ने गई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news