धमतरी

मण्डी अध्यक्ष ने किया सोसायटी गोदाम निर्माण का भूमिपूजन
13-Nov-2022 2:41 PM
मण्डी अध्यक्ष ने किया सोसायटी गोदाम निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 13 नवंबर।
कुहकुहा सोसायटी में गोदाम, कार्यालय भवन निर्माण का भूमिपूजन मण्डी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, सभापति तारिणी चन्द्राकर, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के करकमलों से हुआ।

इस मौके पर मंडी अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बताया कि किसान हितैषी भूपेश सरकार ने धरती पुत्रों की सुविधा के लिए कुरुद से अलग करके भरदा, मेंडरका, परसवानी को मिला कर एक नई कुहकुहा सोसायटी बनाई है। अब क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने दूर जाना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने पूर्व में किसानों कि धान बेचने की समस्याओं को याद करते हुए कहा कि एक दौर होता था जब किसान बैलगाड़ी में दो दिन का भोजन और ओढऩे बिछाने के कपड़े साथ लेकर धान बेचने जाता था, रखवाली के लिए रात में किसान अपनी ढेरी के पास ही सोता था, फिर भी बिचौलिए धान चोरी करके किसानों को नुकसान पहुंचाते थे। तब कांग्रेसी मुख्यमंत्री जोगी जी ने सोसाइटियों के माध्यम से धान खरीदी की शुरुआत कर किसानों को राहत प्रदान किया।

जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को समर्थन मूल्य के बाद प्रति क्विंटल 500-600 रुपये का अतिरिक्त बोनस, गोबर खरीद कर किसानों के लाभ देने का काम किया है। वनोपज पर निर्भर वनपुत्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए वन संपदा को समर्थन मूल्य में खरीदने की व्यवस्था कर वनांचल क्षेत्र के लोगों को बराबरी का सम्मान दिया है।

कार्यक्रम में रमेशर साहू, रुपेश निर्मलकर, तारेन्द्र साहू, नोमिन सिन्हा, उमाशंकर साहु, वैभव चन्द्राकर, मिलन साहू, उमेश कंडरा, दीनबंधु चन्द्राकर, भूषण चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news