सरगुजा

ऑनलाइन ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
13-Nov-2022 7:29 PM
ऑनलाइन ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,  13 नवंबर।
सरगुजा पुलिस को अभियान साइबर क्लीन के तहत सफलता मिली है। गांधीनगर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को देवघर झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मानिक प्रकाशपुर निवासी मंगलु कुजूर ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम एवं बैंक से संबंधित जानकारी लेने के नाम पर प्रार्थी के खाते से 1 लाख 80 हजार रूपये आनलाईन ठगी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 34 भादसं 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण)  अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान के द्वारा मामले की जांच विवेचना कर आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।

जांच विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु देवघर झारखंड विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था।  मामले मे आरोपी सददाम अंसारी निवासी देवघर झारखण्ड को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा एटीएम एवं बैंक से संबंधित जानकारी लेने के नाम पर प्रार्थी के खाते से 1 लाख 80 हजार रूपये ऑनलाइन ठगी करना स्वीकार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल आरोपी से बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news