धमतरी

विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़ खेल महोत्सव 16 को
14-Nov-2022 4:11 PM
विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़ खेल महोत्सव 16 को

कुरुद, 14  नवंबर। विकासखण्ड कुरूद स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर को सुबह से किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक विधाओं के साथ साथ कबड्डी, खो-खो, गेड़ी दौड़, भांवरा, फुगड़ी एवं कुश्ती को शामिल किया गया है। 15-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक के लिए तथा महिला एवं पुरूष दोनों अलग-अलग समूह बनाकर इन खेलों में भाग ले सकते हंै।

जनपद सीईओ जीआर यादव ने बताया कि इस आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण स्तर पर सरपंच, सचिव, ग्रामीण अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब एवं शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत कुरूद भखारा को निर्देशित किया गया है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

युवा महोत्सव 2022-23 विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 16 नवंबर को प्रात: 9 बजे से होने वाली इस प्रतियोगिता में पंजीयन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है।
जनपद के राकेश ध्रुव ने बताया कि  सांस्कृतिक विधा- सुआ नृत्य, पंथी, करमा नाचा, संगीत, नृत्य, वादन, चित्रकारी आदि के लिए स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में व्यवस्था की गई है। कबड्डी, खो-खो, गेड़ी, भांवरा आदि खेल कुरूद खेल मेला मैदान में आयोजित किया जावेगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news