धमतरी

नेता, अधिकारी, व्यवसायी, पत्रकारों ने मिलकर मनाई दीवाली
14-Nov-2022 4:11 PM
नेता, अधिकारी, व्यवसायी, पत्रकारों ने मिलकर मनाई दीवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 नवंबर।
प्रेस क्लब धमतरी की ओर आयोजित   दीपावली मिलन समारोह में कुरूद प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावा सियासी दलों के नेता एवं व्यवसायियों ने भी भाग लिया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि जिले के पत्रकारों  अपनी लेखनी के माध्यम से लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाने काम कर रहे है ।

रविवार शाम श्री राधा कृष्ण भवन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि धमतरी के पत्रकारों ने हमेशा निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से लेखन कर शासन-प्रशासन और जनता के बीच एक कड़ी का काम किया है ।उन्होंने प्रेस क्लब को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिए वह अपनी प्रतिष्ठा को बढाते रहेंगे।

पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा है कि पत्रकार साथी अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागृत करते रहे है। पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है । इन्हीं के माध्यम से हमें सूचनाएं मिलती है। पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कि मीडिया की अपनी एक ताकत हैं। देश मे लोकतंत्र की जड़ोंं को मजबूत करने का काम मीडिया ने किया है।  महापौर विजय देवांगन ने कहां है धमतरी के पत्रकारों का विकास कार्यो में हमेशा सहयोग मिलते रहा हैं।

छत्तीसगढ़ दिव्यांग बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाकर धमतरी के पत्रकारों ने अपनी रचनात्मक छवि बनाई है। मंडी बोर्ड अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से जब काम करेगा, तभी निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकता है। वरिष्ठ साहित्यकार सुरजीत नवदीप ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देता है। हमारे समाज के नवनिर्माण में उसकी बहुत बड़ी भूमिका रहती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह आयोजित कर यहां के पत्रकारों ने हम सबको एक मंच पर इक_ा किया है, इसके लिए वें बधाई के पात्र हैं। वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखोटिया ने प्रेस क्लब के सभी साथियों से अनुरोध किया है कि वह एकजुट होकर संगठन को और मजबूत करें।  वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रज़्ज़ाक रिजवी ने कहा है कि प्रेस क्लब के बैनर के तले पत्रकारों ने धमतरी को जिला बनाने की लड़ाई लड़ी और उस में सफल रहे हैं । इसी तरह ब्रॉडगेज, बड़ी रेलवे लाइन, ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज के लिए भी उन्होंने संघर्ष किया और जल्द ही इसका परिणाम भी सामने आएगा।

कलेक्टर पी एल एल्मा ने कहां की पत्रकार हमारे अच्छे कार्यों की जहां प्रशंसा करते हैं ,वही हमारी खामियों की समालोचना करके हमें जागरूक भी करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि पत्रकारों के हित से जुड़ी जो भी मांग होगी, उसे शासन तक पहुंचा कर पूरा करने का प्रयास करेंगे।

पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने कहा कि  कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जिले के पत्रकारी का पूरा सहयोग मिलता है। पत्रकार अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते रहे। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीप शर्मा ने अपने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया है कि रचनात्मक कार्यों के माध्यम से प्रेस क्लब अपनी गरिमा को बनाए रखेगा।  

इस मौके पर मदन मोहन खंडेलवाल, अशोक पवार, हरमिंदर छाबड़ा ,कामिनी कौशिक, सूर्यप्रभा चेटियार, शरद लोहाना, शशि पवार, राजेश शर्मा,  डॉ प्रभात गुप्ता, डॉ संदीप गुप्ता, सूर्याराव पवार, नीलम चंद्राकर ,तारिणी चंद्राकर, तपन चंद्राकर, रोशन चंद्राकर, जमाल रिजवी,आलोक जाधव,दिलावर भाई, ऋतुराज पवार, रानू डागा, अशफाक हाशमी, शरद, अर्चना चौबे, भानु चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, अमरचंद जैन, यूसुफ रज़ा,भरत सोनी, सेलेज़ अग्रवाल, मनजीत छाबड़ा,अशरफ रोकडिय़ा, नजीर अहमद, यूसुफ रजा, रामू रोहरा, विकास शर्मा, वसीम कुरेशी, राजेंद्र लुंकड़, मदन लुणावत , मेघराज ठाकुर, सुधीर गुप्ता, शैलेंद्र नाग, रामाधार यादव, नरेश श्रोती, आशीष मिनी, प्रेम मगेन्द्र, अभिषेक पांडे, मूलचंद सिन्हा, अजय केला, गणेश साहू, किशन मगेन्द्र, देवेंद्र मिश्रा, दीप नारायण, उमेश वशिष्ठ, दिलीप देवांगन,अजय देवांगन, मोइन खान, लोकेश साहू, बसंत सचदेव, तल्लीनपुरी गोस्वामी, राकेश दीवान, आकाश गोलछा ,ईश्वर देवांगन, दीपक ठाकुर, वीथिका  विश्वास, सुबोध राठी,हेमलाल साहू,विक्रांत शर्मा, नरेश श्रोती, भूपेंद्र निर्मलकर, संदेश गुप्ता,दादू सिन्हा, विजय साहू, सूरज साहू, अभिषेक मिश्रा, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ भूपेंद्र सोनी ने और आभार प्रदर्शन महासचिव विशाल ठाकुर ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news