धमतरी

पहली बार धमतरी के पटवारी घर-घर जाकर कर रहे, 5 हजार खाताधारकों से संपर्क
15-Nov-2022 3:38 PM
पहली बार धमतरी के पटवारी घर-घर जाकर कर रहे, 5 हजार खाताधारकों से संपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 नवंबर।
तहसील व एसडीएम कार्यालय से जुड़े समस्याओं को दूर कराने पहले लोगों को प्रशासनिक अफसरों के दरवाजे खटखटना पड़ रहा था, लेकिन धमतरी ब्लॉक के एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल ने इस समस्या को दूर करने पटवारियों को घर-घर भेज रहे है। घर-घर अभियान के तहत राजस्व केस  का निराकरण किया जा रहा है।

पटवारी अपने-अपने हल्कों के सभी ग्राम में निवासरत खाताधारकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर रहे हैं। इस दौरान खाताधारकों के फौत होने की जानकारी मिलने पर उनके वारिसानों की सूची बनाकर भुइंया पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। 1 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत धमतरी अनुभाग के आमदी, भोथली, छाती, बठेना, धमतरी, कोलियारी और रूद्री में अब तक कुल 70 हजार 643 खाताधारकों में से 5 हजार 73 खाताधारकों से संपर्क किया गया। इसमें 736 जाति प्रमाण पत्र, 167 फौती नामांतरण, 3 आरबीसी 6-4 और 71 अन्य प्रकरण मिले।

सभी पटवारियों को घर-घर फौती प्रकरण दर्ज करने के साथ ही आरबीसी 6-4, मोटरयान दुर्घटना की आर्थिक सहायता के लिए जानकारी लेते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पटवारी आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी आवश्यक दस्तावेज तहसीलदार/नायब तहसीलदार को उपलब्ध करा रहे हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे अधिकार अभिलेख, बी.1, खसरा/मिसल इसमें शामिल है।

पटवारी अपने-अपने हल्कों के स्कूलों में सप्ताह में कम से कम 2 दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सभी अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। अनुभाग धमतरी में पटवारियों द्वारा दैनिक प्रतिवेदन भी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को वॉट्सएप ग्रुप के जरिए दिया जा रहा है। इसके अलावा तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा फौती नामांतरण की कार्रवाई समय सीमा में सुनिश्चित की जा रही है और सभी खाताधारकों को आधार सीडिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news