धमतरी

बाल दिवस पर खेलकूद का आयोजन
15-Nov-2022 4:05 PM
बाल दिवस पर खेलकूद का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,  15 नवंबर। शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में 14 नवंबर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन किया गया। बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। तत्पश्चात शाला विकास, प्रबंधन, पालक समिति की बैठक रखी गई। 

जिसमें शाला की नियमित साफ-सफाई, सफाई कर्मचारियों, मध्यान्ह भोजन की जानकारी, शालेय अभिलेखों, डाईट नगरी के छात्रा- अध्यापकों द्वारा 40 दिन तक अध्यापन कार्य की जानकारी, जर्जर शाला एवं बाउंड्री वॉल की आवश्यकता, शिक्षकों का प्रमोशन सफाई कर्मी, 2021-22 की छात्रवृत्ति, वॉलिंटियर छाया यादव तथा सन 2022 -23 की छात्रवृत्ति,छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शालेय गणवेश पर चर्चा, शालेय अभिलेखों की खरीदी, बिजली पंखा रिपेयरिंग तथा नल जल कनेक्शन के लिए समान की खरीदी पर विचार।

18 वर्ष पूर्ण करने वालों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने पर विचार, प्राप्त राशि 13080 में 10000 शाला अनुदान, 2280 एसएमसी अनुदान, 800 रुपए मोबाईलेशन प्रचार प्रसार में व्यय राशि को पीआईएमएस के द्वारा सीधे खाता में जमा करने पर विचार।

फोटोकॉपी, चाक, ड्राइंग शीट अध्यापन खर्च, पेन रजिस्टर 8 नवंबर के विषय पर प्रपत्र करने, प्रत्येक शनिवार को शाला स्तर पर खेलकूद, गीत, कविता, कहानी, योग बालगीत का आयोजन कर भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वालों को पूरस्कृत करने, किचन गाडऱ्न पर चर्चा शिक्षक पदोन्नति की जानकारी, आदेश 14 की जानकारी, सभी बच्चों को सीखने व सुधार पर चर्चा। 

 संपन्न बाल दिवस संपन्न पर चर्चा किया गया। 

 उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शाला से संबंधित कार्यों का बैठक कर एसएमसी में वाचन किया गया। तत्पश्चात समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बैठक में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष माधुरी धु्रव, उपाध्यक्ष देवनाथ कंचन, पार्षद अश्वनी निषाद, सदस्य गोदावरी छेदैहा, राधा बाई निषाद, धनेश्वरी धु्रव, पुनीता धु्रव, आरजू खान, नागेश्वरी मंडावी, सीमा निषाद, सुधनी बाई निषाद, घनश्याम सोरी, जुबेदा भाई, प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे, शिक्षिका सोनिया साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news