धमतरी

प्रवेश उत्सव सह बाल दिवस का आयोजन
15-Nov-2022 6:57 PM
प्रवेश उत्सव सह बाल दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 15 नवंबर। जि़ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में प्रवेश उत्सव सह बाल दिवस का आयोजन माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रा- अध्यापकों को बेंज लगा कर तिलक वंदन एवं तालियो की गडग़ड़ाहट के साथ स्वागत किया द्वीतीय वर्ष के छात्रा- अध्यापक खुशबू साहू एवं गुलशन साहू द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

ततपश्चात प्रथम वर्ष के प्रत्येक छात्राध्यापकों को एक टास्क के साथ परिचय दिया गया। द्वितीत वर्ष के छात्राध्यापक गरिमा यदु, सिया लहरे, जयंती मंडावी, उपासना बोसर, कविता साहू, छमाकिरण साहू, रूबी साहू, भूमिका मालेकर दिव्या चेलक द्वारा रंगारंग संस्कृति की प्रस्तुति दी।   तथा तृप्ति साहू द्वारा एकल गीत की प्रस्तुति दी छात्रा- अध्यापक बारी- बारी अपना परिचय दिया।

गरिमा सोन, हिमांशी सोन, हेमा साहू, चंचल साहू द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो पर शानदार प्रस्तुति दी परिचय का दौर चलता रहा फिर मनीषा मंडावी, मोनिका मंडावी, प्रतिभा साहू, डोमिन नेताम की छत्तीसगढ़ी गीत पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी फिर सुप्रिया छेदैया, नीलिमा सोम के द्वारा रिमिक्स गाना पर शानदार प्रस्तुति पर तालियों की गडग़ड़ाहट से पुरा सदन गूंज उठा।

कार्यक्रम उपरांत सभी छात्रा- अध्यापक एक साथ मिल कर भोजन ग्रहण किए कार्यक्रम शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राध्यापक छमाकिरण साहू, गुलशन साहू, रेवा राम बांधे, डिम्पल साहू, शिवकुमारी, भूमिका मालेकर, कविता साहू, काजल साहू, वीणा साहू, लुमेश्वरी साहू, कुशमलता साहू, दिव्या चेलक, पायल साहू, नीलू सोनकर, सिया लहरे, रोशनी साहू,संध्या निषाद, बीना साहू, मनीष कुमार साहू, सौरभ साहू, प्रतिभा साहू, हेमांग निर्मलकर, सुप्रिया छेदैया, दीपिका साहू को डाइट द्वारा पुरसकृत किया गया।

साथ में प्रथम वर्ष के यशवनी कुमार साहू का एस एस बी में चयन होने पर डाइट परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ पुरुस्कृत किया गया। साथ में संस्थान के प्राचार्य डॉ. व्ही पी चंद्रा द्वारा सभी छात्रा- अध्यापकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रशिक्षण संस्थान सिखने का अवसर हंै सीखना व्यापक हंै उन पर गहन चिंतन मनन के आगे बढ़े समाज के साथ हमें काम करना हंै।

हम शिक्षकी पेशे सें जुडऩे वाले हंै तो हमारी अलग पहचान होनी चाहिए। समावेशी शिक्षा दिव्यांग- जनों के साथ हमारा व्यवहार सहयोगात्म एवं सकारात्मक होना चाहिए।

अपने कार्यों को समय सीमा में पुरा करेंगे संस्था के प्रत्येक गतिविधि प्रशिक्षण का हिस्सा हंै उसमे भाग ले कर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आप को एक योग्य शिक्षक बनाने की दिशा में काम करें। साथ ही सहायक प्राध्यापक डी. के. साहू, सहायक प्राध्यापक पी. राय, सहायक प्राध्यापक के. धु्रव द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में पी. एस. टी. प्रभारी नरेंद्र देवांगन, जि़ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के फेकेल्टी बी गजेंद्र, एस के बैरागी, जोहन नेताम, संगीता रनघाटी, लेखा पाल ईश्वरी धु्रव, अरविन्द सार्वा, डाइट के कर्मचारी खीरभन कश्यप, उमेश्वरी धु्रव, गिरीश कश्यप, चिंता सोम कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रा- अध्यापक उपस्थिति थेे।

कार्यक्रम का संचालन मनीष साहू व गुलशन साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news