धमतरी

निबंध में सोनम, चित्रकला में पूर्वी, पारंपरिक वेशभूषा में प्रदीप व बांसुरी में गगन अव्वल
16-Nov-2022 2:47 PM
निबंध में सोनम, चित्रकला में पूर्वी, पारंपरिक वेशभूषा में प्रदीप व बांसुरी में गगन अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 नवंबर।
इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव मनाया गया। 16 विभिन्न विधाओं में करीब 150 प्रतिभागीय कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल ने सभी विधाओं के विजेता चुने। चित्रकला में पूर्वी, निबंध में सोनम, बांसुरी में गगन, पारंपरिक वेशभूषा में प्रदीप प्रथम स्थान मिला।

कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हुआ। 2 आयु वर्ग 15 से 40 एवं 40 वर्ष से ऊपर में प्रतियोगिता हुई। लोक नृत्य, लोकगीत, नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्री वादन एवं शास्त्रीय नृत्य (हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक शैली), निबंध प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, पारंपरिक वेशभूषा, चित्रकला, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ। शुभारंभ के अतिथि जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सदस्य कविता बाबर थे। प्रभारी खेल अधिकारी उमा राज ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धा में विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इन्होंने प्रतियोगिता में बनाया स्थान
वाद-विवाद- पक्ष में मुनीजा हुसैनी, विपक्ष में गजल शर्मा। क्विज में मोनेश साहू, तात्कालिक भाषणा में आंचल अरोरा, लोकनृत्य में योगिता व साथी, सरहुल में वीणा व साथी, वेशभूषा में आंचल अरोरा, लोकगीत में युगल व साथी, सुआ नृत्य में सीता ध्रुव व साथी शंकरदाह, चित्रकला में पूर्वी साहू नवगांव, निबंध में सोनम साहू पोटियाडीह, हारमोनियम में प्रदीप सोनवानी, बांसुरी में गगन, तबला में शिवम सरकार, कुश्ती में अंकित सोनकर, मेहूल टंडन, हितेश कुर्रे, पुरुषोत्तम यदु, केतन सिन्हा, जतीनदा मानिकपुरी, अंजलि साहू, द्रोपती साहू, श्वेच्छा चौहान, चोमेश्वरी साहू, शास्त्रीय संगीत में होमेश साहू, एकांकी नाटक में शावत उत्सर्ग थियेटर ग्रुप प्रथम, द्वितीय जाह्नवी एवं साथी बिरेतरा ने स्थान बनाया।

वाद-विवाद में आकाशगिरी गोस्वामी, क्विज में मोहम्मद मुख्तार खान, लोकगीत में आदर्श पंडवानी डोडक़ी, लोक नृत्य में सीता ध्रुव व साथी शंकरदाह, वेशभूषा में प्रदीप कुमार साहू, चित्रकला में मोहम्मद मुख्तार खान, हारमोनियम में दाऊलाल साहू, मृदंग में होमेश्वर चंद्राकर, ओडिसी में सरिता साहू व पारंपरिक व्यंजन में नीलू तिवारी ने स्थान बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news