सूरजपुर

नशा मानव समाज के लिए घातक, समाज में अपराध पनपते हैं- अग्रवाल
04-Dec-2022 3:09 PM
नशा मानव समाज के लिए घातक, समाज  में अपराध पनपते हैं- अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सूरजपुर,4 दिसंबर।
सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं  समाज कल्याण विभाग जिला सूरजपुर के उपसंचालक  बी तिर्की के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के  तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला सूरजपुर में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि द्वय ग़ैबी नाथ साहू पार्षद, बिरेंद्र बंसल पार्षद, अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि गीरधारी साहू के द्वारा किया गया । 
 छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने कार्यक्रम का संचालन करते हूए बताया कि यह नशामुक्ति मुक्ति केंद्र समाज कल्याण विभाग सुरजपुर के दिशा-निर्देश में चलेगा। इस अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के  सिद्धार्थ मिश्रा, जितेन्द्र सोनी,दुधनाथ गोस्वामी, अमित मिश्रा, अजय सोनी, योगेश गुप्ता,पायल गुप्ता, नर्स अमृता राजवाड़े, दीपक देवांगन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूरजपुर के नगरपालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल ने कहा कि नशा  मानव समाज के लिए घातक है, इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं। सूरजपुर जिला में नशा मुक्ति केंद्र कि आवश्यकता थी। 
 विरेन्द्र बंसल पार्षद ने कहा कि सूरजपुर जिला में नशा मुक्ति केंद्र की आवश्यकता थी। हमारे पास अनेक लोग नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती के लिए आते थे नशामुक्ति सूरजपुर में नहीं होने से परेशानी होती थी। विशिष्ट अतिथि ग़ैबी नाथ साहू पार्षद अधिवक्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान नशा मुक्ति जागरूकता अभियान लगातार चला रही है। आज सूरजपुर में नशा मुक्ति केंद्र की शुरूवात हो रही है। मंै इस सामाजिक कार्य में पुरी सहायता और मदद करूंगा। नशेड़ी व्यक्ति अपने इच्छाओं को पूरी करने के लिए चोरी, लूट , डकैती जैसे जघन्य आपराधिक कृत्य  करने लगता है, जिससे कि वहां नशा करने के लिए पैसा इक_ा कर सके। 
समाज कल्याण विभाग सूरजपुर के उपसंचालक डी. तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देश में आज सूरजपुर जिला में नशा मुक्ति केंद्र का शुरूवात नगरपालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है। नशामुक्ति सुरजपुर में रहने खाने पीने कि निशुल्क व्यवस्था रहेगी। जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा नशा मुक्त सुरजपुर बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सिद्धार्थ मिश्रा ने नशामुक्ति केंद्र में होने वाली पूरी दिनचर्या की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के  कार्यकर्ता  दुधनाथ गोस्वामी, सिद्धार्थ मिश्रा, जितेन्द्र सोनी,अमित मिश्रा अजय सोनी, सतीश पांडेय, योगेश गुप्ता, दीपक देवांगन, आकाश साहू, संजय जायसवाल,निर्मल कुमार नागेश, कुनाल प्रधान, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । 
नशामुक्ति केंद्र उद्घाटन के दौरान अतिथियों द्वारा नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग सूरजपुर के बीच तिर्की, लेखपाल सुरेश कुमार गुप्ता , महेश्वर दास अमृत सिंह उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news