सूरजपुर

पुलिस जन चौपाल: ग्रामीणों को ठगी से बचने के बताए उपाय
04-Dec-2022 8:36 PM
पुलिस जन चौपाल: ग्रामीणों को ठगी से बचने के बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 4 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में आम जनता के बीच मधुर संबंध बनाने व लोगों की समस्याओं का निराकरण करने को लेकर झिलमिली पुलिस ने ग्राम दवनसरा साप्ताहिक बाजार व प्राथमिक शाला भवन के पास जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

जन चौपाल के दौरान थाना प्रभारी झिलमिली नरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि साइबर क्राइम, धोखाधड़ी की घटना व गांव में रकम दोगुना करने के साथ अजनबी व्यक्तियों से सोना चांदी मांजने वालों से सावधान रहने की हिदायत दी। आगे बताया कि मनोरंजन साधनों में वृद्धि के साथ-साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हंै, जिसको लेकर आप सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। महिला सुरक्षा संबंधी ‘अभिव्यक्ति ऐप’ की जानकारी गूगल प्ले स्टोर के जरिये कैसे इंस्टाल की जाती है, उसके बारे में ग्रामीणों को बताया, वहीं घरेलू हिंसा, मारपीट, छेडख़ानी या अन्य विपत्ति के आने पर एसओएस बटन के दबाते ही यूजर के लोकेशन पर पुलिस सहायता के लिए तत्काल पहुँचेगी।

हमर बेटी-हमर मान के तहत बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी से उन्होंने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया, साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की।

इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक राजेश सिंह, अवधेश पैकरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news