सूरजपुर

विधायक बदले की भावना से कर रहे हैं काम-बाबूलाल
05-Dec-2022 7:28 PM
विधायक बदले की भावना से कर रहे हैं काम-बाबूलाल

दर्जनों युवकों ने थामा भाजपा का दामन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 5 दिसंबर। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम शिवप्रसादनगर में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामु गोस्वामी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबुल्ला रजा, मंडल प्रभारी बलराम सोनी, सहप्रभारी दीपक गुप्ता की उपस्थिति में हुई।

बैठक में बूथ,शक्ति केंद्र सहित कार्यकर्ताओं से मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया।

जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं, ताकि गरीबों का पक्का आवास बन सके, पर राज्य सरकार ने गरीबों के आवास के सपने को साकार नहीं होने दिया।और लाखों गरीब परिवार को पक्के मकान से वंचित कर दिया।साथ ही शक्ति केंद्र के प्रभारी बूथ स्तर पर जाएं और कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाकात कर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व राज्य सरकार की विफलताओं को बताने की बात कही।

पूर्व विधायक भटगांव रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बीते 15 वर्षों व केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों को बताना है,साथ ही राज्य सरकार की एक एक नाकामी को जगजाहिर करना है।

बैठक को सत्यनारायण सिंह,परमेश्वरी राजवाड़े,मंडल प्रभारी बलराम सोनी, दीपक गुप्ता ने संबोधित किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भटगांव विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहारपुर के बेगारीढांढ निवासी मथुरा साहू, वृंदा साहू, सुभागी साहू का धान बेचने का टोकन विधायक के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को बोलकर समिति प्रबंधक को टोकन काटने से मना करवा दिया है। जिससे वह परिवार काफी परेशान व जीवकोपार्जन के लिए चिंतित है और विधायक बदले की भावना से कार्य कर रहे हैं। वहीं भाजपा परिवार से जुड़े होने के कारण कई कर्मचारियों का स्थानांतरण दूरस्थ जिलों में करा दिया गया है।आने वाले समय में सब मिलकर इनके हर कारनामें का जवाब जनता अवश्य देगी।

बैठक  के दौरान बीजेपी के रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर महबूल्ला रजा के नेतृत्व में दर्जनों नवयुवकों ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रवेश करने वाले नवयुवकों को माला पहनाकर कर जिला अध्यक्ष ने स्वागत किया गय। प्रवेश करने वालों में रवि चौरसिया,प्रशांत कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, नीरज साहू, विवेक देवांगन, हिमांशु, नरेंद्र देवांगन, तुषार पाल, साजिद रजा, सोनू रजा, शशांक सिंह शामिल रहे।

बैठक में प्रकाश दुबे,ददई कुशवाहा, रमाशंकर यादव,वीरेंद्र साहू, लालबहादुर तिवारी, शांतनु गोयल, लालचंद्र शर्मा, नेहा तिवारी,अमन प्रताप सिंह,विनोद पैकरा,आशीष गुप्ता,रामबाई देवांगन,बलिराम यादव, कुमरेश दुबे,नीतीश साहू,सौरव साहू सहित बूथ व शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

 स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू व मंच का संचालन सुनील साहू व आभार प्रदर्शन हेम सिंह ने किया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news