सूरजपुर

साइकिल वितरण: अब स्कूल आने-जाने में नहीं होगी परेशानी
11-Dec-2022 4:40 PM
साइकिल वितरण: अब स्कूल आने-जाने में नहीं होगी परेशानी

भैयाथान, 11 दिसम्बर। विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में मुख्यातिथि जिला कांग्रेस सचिव राजू गुप्ता ने सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9 वीं के 32 बालिकाओं को सायकल वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की छाया चित्र में पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस सचिव राजू गुप्ता ने कहा कि आज छात्राओं के लिए एक उत्साह का दिन है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने सरस्वती सायकल योजना के तहत सरकार निशुल्क सायकल का वितरण कर रही है। अब स्कूल आने-जाने में नहीं होगी परेशानी।

उन्होंने कहा, इस योजना के तहत शिक्षा के प्रति छात्राओं में रुझान बढ़ा है तथा घर से शाला की दूरी भी कम हुई है। हमारे जमाने में सायकल नहीं हुआ करता था पढऩे के लिए हमें 12 किमी पैदल चलना पड़ता था और आज हमारी सरकार द्वारा सभी बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल दिया जा रहा, जिससे स्कूल की दूरी भी अब कम होगी व समय का भी बचत होगा।

इस दौरान जनपद सदस्य मंजू गुप्ता, टीमल सिंह, सौरभ साहू, रामकिशुन सिंह, ललन साहू, दिनेश साहू, प्राचार्य निगम देव पाण्डेय, मोमीन रजा, संजय साहू, सुरेश मानिकपुरी, अरूण तिर्की, ज्ञान साय विश्वकर्मा, समीक्षा गुप्ता, जूही गुप्ता, अनिता साहू, आरती पाण्डेय,  अना एक्का सहित काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news