सूरजपुर

जनपद उपाध्यक्ष के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल
12-Dec-2022 8:08 PM
जनपद उपाध्यक्ष के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी,12 दिसंबर। विकास खंड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत मदगुरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 20 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल का वितरण मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कुसमी उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरीश मिश्रा के हाथों किया गया, साथ ही हरीश मिश्रा ने किए गए अपनी घोषणा को पूरा करते हुए विद्यालय के छात्रों का खेल के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 नग फुटबॉल जॉली (नेट) का वितरण किया। इसके साथ ही मदगुरी हाईस्कूल से जिला में 10वीं,12वीं की कक्षा में टॉपर स्थान हासिल करने वालें छात्रों को व्यक्तिगत रूप से 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष यह नि:शुल्क योजना का लाभ विद्यार्थियों को शासन के द्वारा दिलाई जाती है। हमारे राज्य में पहले छात्रों के अपेक्षा छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में कम हुआ करती थीं। सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत किये जाने के बाद स्कूल आने व घर जाने में सरलता होने व आवागमन में सहयोग मिलने से अब विद्यालयों में छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। किसी भी सफलता और ज्ञान के लिए विद्यालय जाना व विद्या हासिल करना दोनों जरूरी है। इसके अलावा शिक्षित होने के साथ-साथ अच्छी योग्यता अच्छी प्रतिशत का होना जरूरी है।

 अव्वल अंक लाने वाले छात्रों से राज्य व क्षेत्र के साथ-साथ देश भर में नाम रोशन होगा। आप सभी मेहनत कर इस तरह का नाम हासिल करें कि बड़े से बड़े राज नेता के जुबान पर अपका नाम आता रहे।

विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार न्यूटन ने शासन की  सरस्वती साइकिल योजना को महत्वपूर्ण योजना बताते हुवे इस बारे विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी राकेश भारती ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को उद्द्बोधन करते हुवे शासन की सरस्वती साईकल योजना को अच्छी योजना बताया।

इस दौरान ग्राम पंचायत मजगुरी की सरपंच यशोदा बाई, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी राकेश भारती, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सनाउल्लाह अंसारी, पंच असलम खान सहित विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार बड़ा, लिलीग्रेस केरकेट्टा ,स्वर्णमाला लकड़ा, रमेश कुमार लकड़ा, दामोदर मिश्रा, केके मुंडा, ज्ञान प्रकाश बड़ा, लक्ष्मण राम, मुजीब रहमान, महेश राम चौहान, प्रताप टोप्पो, नेहरू लाल भगत, अजीत तिर्की, करमसाय पैकरा, मछंदर सिंह परधान, अर्जुन राम, खुशबू खलखो सहित विद्यालय में अध्ययरत छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news