दुर्ग

अधिक सडक़ दुर्घटनाओं वाली 10 चिन्हांकित सडक़ों में रोज होगी चेकिंग
13-Dec-2022 4:30 PM
अधिक सडक़ दुर्घटनाओं वाली 10 चिन्हांकित सडक़ों में रोज होगी चेकिंग

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर -एसपी ने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,13 दिसंबर।
जिन सडक़ों में अधिक संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं उनका चिन्हांकन कर सबसे ज्यादा दुर्घटना वाली दस चिन्हांकित सडक़ों पर चेक प्वाइंट लगाए जाएंगे। यहां पुलिस और रेवेन्यू के अधिकारी मौजूद रहेंगे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। चेक प्वाइंट में सुरक्षा संबंधी पांच बिंदु देखे जाएंगे। वाहन चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं, सीट बेल्ट लगाए है या नहीं, वाहन चालक नाबालिक तो नहीं है, और वाहन चालक नशे में तो नहीं है। यह निर्देश सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चेक प्वाइंट पर ट्रैफिक का उल्लंघन करने वाले सभी पर कार्रवाई हो। साथ में उन्हें समझाइश भी दी जाए ताकि भविष्य में ट्रैफिक नियम तोडऩे से बचें और सडक़ सुरक्षा के प्रति अधिक सजग हों। इसके साथ ही राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी शाम ढलने पर सडक़ों का निरीक्षण भी करेंगे और जिन जगहों पर खतरा है वहां पर आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम करेंगे। 
स्कूल, कालेजों, शासकीय भवनों और पीएसयू आदि में हेलमेट पहनने पर ही दिया जाएगा प्रवेश- कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्कूल प्रबंधकों, महाविद्यालय के प्रबंधन को तथा शासकीय विभागों एवं पीएसयू आदि में प्रवेश के लिए हेलमेट अनिवार्य रखा जाए। इसे लागू नहीं करने की दशा में संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। नाबालिक बच्चों के हाथ में गाड़ी न आए, इसके लिए स्कूल के समय में पेट्रोलिंग की जाएगी और अभिभावकों को चेतावनी दी जाएगी तथा अन्य नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यू- टर्न  आदि में रेडियम पेड़ों पर भी, मकानों में भी- अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटना की आशंका यू -टर्न, एस- टर्न आदि में होती है। इन चिन्हांकित जगहों पर रेडियम पेड़ों में भी और मकानों की ऊंचाई में भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही ऐसी जगहों पर रंबल स्ट्रिप, कैट आई आदि लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। ग्रामीण सडक़ों में जहां मुख्य सडक़ों से छोटी सडक़ें निकलती हैं वहां सभी जगहों में लाइटिंग सुनिश्चित की जाएगी।
फ्लाइओवर के आसपास सुरक्षा संबंधी रखें विशेष ध्यान- कलेक्टर एवं एसपी ने सभी अधिकारियों को फ्लाई ओवर के आसपास विशेष सुरक्षा का ध्यान रखने कहा। यहां पर सर्विस रोड में जहां दिक्कत है वहां मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए। जिन सडक़ों का निर्माण चल रहा है वहां संकेतक लगाने और ट्रैफिक स्टाप करने विशेष प्रावधान करने के निर्देश दिए। 
साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे सभी जगह जहां निर्माणाधीन सडक़ में आगे कुछ दूर जाकर एंट्री की जा सकती है वहां बैरीकेड लगाए जाएं तथा संकेतक भी लगाए जाएं। निर्माणाधीन सडक़ों में सडक़ सुरक्षा की रोज मानिटरिंग की जाए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news