दुर्ग

सेक्टर-9 अस्पताल के निर्माणाधीन पंप हाउस में स्टील पैनल गिरने से ठेका मजदूर की मौत, हंगामा
09-May-2024 4:05 PM
सेक्टर-9 अस्पताल के निर्माणाधीन पंप हाउस में  स्टील पैनल गिरने से ठेका मजदूर की मौत, हंगामा

अनुकम्पा नियुक्ति के लिए फंसा पेंच, 9 लाख पर सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 9 मई। दो दिन पूर्व भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 अस्पताल में निर्माणाधीन पंप हाउस में ठेका श्रमिक की मौत के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया है। परिजन अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे। बाद में ठेका कंपनी और उनके बीच 9 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने पर सहमति बनी है।

ज्ञात हो कि इस हादसे में मृत लाल बहादुर सिंह बीएसपी के एसएमस-2 में ब्रेथवेट ठेका कंपनी के अंडर ठेका श्रमिक थे। एसएमएस-2 में ड्यूटी के बाद भी उन्हें 6 मई की शाम सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में निर्माणाधीन पंप हाउस का विजिट करने भेजा गया था। वहां जीडी माइक्रो फोनिक्स कंपनी का काम चल रहा था। इसी दौरान 20 फीट की ऊंचाई से एक भारी भरकम स्टील का पैनल लाल बहादुर के सिर पर गिर गया था।

मृतक लालबहादुर के भतीजे संजय सिंह ने बताया कि उनके चाचा जब विजिट कर रहे थे तो उन्हें किसी तरह की सेफ्टी किट नहीं दी गई थी। विजिट के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से एक भारी भरकम स्टील पैनल उनके सिर पर गिर गया। इससे उन्हें गंभीर चोट आई। फौरन सेक्टर-9 हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी जब बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी ने पीडि़त परिवार की सुध नहीं ली तो परिवार का गुस्सा भडक़ उठा।

हादसे के बाद कल पीडि़त परिवार के साथ कई लोग सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने शव न लेकर वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही बीएसपी के अधिकारी उन्हें मनाने पहुंचे।

 हालांकि ठेका कंपनी का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं आया। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति की मांग की। बीएसपी के अधिकारियों और परिजन को सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। वहां देर शाम तक हंगामा चलता रहा।

मृतक के परिवार वालों ने बीएसपी प्रबंधन के सामने बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी। बीएसपी प्रबंधन ने कहा कि लाल बहादुर का गेट पास एसएमएस-2 और कार्य क्षेत्र एसएमएस-2 था। हादसा सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुआ है इसलिए नियमों के मुताबिक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती है।

मामला उलझता देख भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने ठेकेदार, ठेका श्रमिक यूनियन, बीएसपी के अधिकारियों और परिजन को एक साथ बुला कर चर्चा की। ठेका कंपनी पाल इंजीनियरिंग ने मृतक के परिजन को 3 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि, बच्चों की पढ़ाई के लिए 4 लाख 80 हजार और अंतिम क्रिया के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए समेत कुल नौ लाख रुपए देने का भरोसा दिया जिसके बाद परिजन मान कर लौट गए। आज परिजनो ने लाल बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news