दुर्ग

लोस चुनाव में विधानसभावार मतदान की स्थिति
09-May-2024 4:23 PM
लोस चुनाव में विधानसभावार मतदान की स्थिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 मई। बिजली चली जाने की स्थिति मतदान केन्द्रों में मतदान कराने नहीं समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी इसके कारण मंगलवार शाम अंधड़ व बारिश की वजह से बिजली चली जाने के बाद कई मतदान केन्द्रों में मोबाइल की रोशनी में मतदान कराया गया। इससे मतदान कर्मियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा अंधड़ व बारिश के कारण व्यवस्था गड़बड़ाने से मतदान दलों को मतदान सामाग्री समेटने व वापसी में काफी विलंब हुआ जिसकी वजह कई मतदान कर्मी 48 घंटे बाद लौटे अपने घर लौटे।

ज्ञात हो कि 6 मई को मतदान कर्मी सुबह 7 बजे मतदान सामाग्री वितरण स्थल पहुंच चुके थे, जहां से मतदान सामाग्री लेकर वे अपने मतदान केन्द्र पहुंचे 7 मई सुबह 7 बजे से मतदान कराने की ड्यूटी में लग गए शाम को साढ़े पांच बजे अंधड़ व बारिश शुरु होने के बाद कई मतदान केन्द्रों की बिजली चली गई, जो घंटो गुल रही। इस दौरान मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए खड़े थे अंधेरे में मतदान कराने में काफी समय लगा।

सामग्री वापसी स्थल में लगाया पंडाल उड़ा

वहीं अंधड़ व बारिश की वजह से मतदान सामाग्री वापसी स्थल में लगाया गया पंडाल उड़ गया, वहीं उक्त स्थल के पास बारिश की वजह से कीचड़ हो जाने पर आनन-फानन में कमरों में मतदान सामाग्री वापसी की व्यवस्था की गई, जहां सुबह तक मतदान सामाग्री वापसी का कार्य चलता रहा जिसके बाद मतदान कर्मी अपने घर लौटे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news