दुर्ग

जिला निषाद समाज का वार्षिक महासम्मेलन 12 को
09-May-2024 4:24 PM
जिला निषाद समाज का वार्षिक महासम्मेलन 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 मई। रविवार 12 मई को स्थान देवदास सामाजिक भवन के पास ग्राम चिरपोटी पोस्ट मतवारी (अंडा) जिला दुर्ग में भगवान राम चन्द्रएवं महाराज गुहा निषाद राजकी असीम कृपा से निषाद (केवट) समाज का दुर्ग जिला वार्षिक महासम्मेलन आयोजन सुनिश्चित हुआ है, जिसमें प्रदेश स्तर के सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे एवं पूरे जिले के सभी तहसील परिक्षेत्र पचगैहा गांव प्रमुख लोग शामिल होंगे।

 सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मंच में 10 बजे भक्त महाराजा गुहा निषाद राज की शैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की जाएगी पश्चात वार्षिक आय व्यय की जानकारी जिला के कोषाध्यक्ष द्वारा दी जाएगी समाजिक परिचर्चा पश्चात मेघावी छात्र छात्राओं क सम्मान किया जाएगा।

खेल कला शिक्षण संगीत अन्य विषयों में विशेष उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 1 बजे होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, एम आर निषाद, लोकसभा सांसद विजय बघेल लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष डॉ.घनश्याम निषाद,भाजपा प्रदेश मछुआ प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेहरू निषाद एवं अन्य अतिथि इस महासभा में सम्मिलित रहेंगे। यह जानकारी वीरेंद्र निषाद जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news