दुर्ग

12 को जय आनंद मधुकर रतन भवन में लब्धि कलश की राशि का समर्पण
09-May-2024 4:21 PM
12 को जय आनंद मधुकर रतन भवन में लब्धि कलश की राशि का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 मई। दुर्ग आज से 2 वर्ष पूर्व गौतम लब्धि फाउंडेशन की अभिनव योजना दुर्ग में जरूरतमंद जैन स्वधर्मियों के लिए प्रारंभ हुई थी, जिसका लाभ शहर के जरूरतमंद जैन परिवार के सदस्यों को इसका लाभ मिल रहा है।

दुर्ग के जैन परिवारों के मध्य वितरित किए गए गौतम लब्धि कलश की राशि का समर्पण 12 मई रविवाराशि जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में रखा गया है जिन जैन परिवारों को यह कलश दिए गए हैं। उन सभी परिवारों से आग्रह है कि वह अपने कलश की राशि रविवार को कलश खाली कर समर्पित करें जिससे अधिक से अधिक जैन परिवारों को स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। अब तक चार लाख रुपए तक की राशि जैन स्वधर्मी सहायता में दी जा चुकी है।

उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि महाराज की प्रेरणा से प्रारंभ इस योजना में दुर्ग शहर के जैन परिवार के घरों में गौतम लब्धि कलश वितरित किए गए थे इस कलश में संग्रहित राशि का वितरण चेक द्वारा जरूरतमंद जैन परिवारों को प्रदान किया जाएगा।

जैन समाज के सामाजिक उत्थान के लिए दुर्ग शहर में यह योजना शिक्षा चिकित्सा एवं स्वधर्मी सहायता में इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।  जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति गौतम लब्धि फाउंडेशन में आवेदन कर सकता है आवेदन करने वाले का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जाएगा इस योजना में समाज का कमजोर तपका कोई वंचित न हो इसका विशेष प्रयास होगा।

व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार

गौतम लब्धि फाउंडेशन के सदस्यों ने आग्रह किया है जिन जिन परिवारों में गौतम लब्धि कलश वितरित किए गए हैं उस कलश में अधिक से अधिक दान की राशि संग्रहित करने का आह्वान संस्था के सदस्यों ने किया है।

 

संस्था के संयोजक सुरेश श्रीमाल निर्मल बाफना रवि गुणधर आशीष बोहरा जम्बू भंडारी ने जैन समाज के लोगों से गौतम लब्धि कलश में अधिक से अधिक राशि का दान कर स्वधर्मी सहायता में सहयोग करने का आवाहन किया है। इस संदर्भ में गांधी चौक दुर्ग में सुरेश श्रीमाल के पास आवेदन जमा किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news