दुर्ग

दुर्ग संसदीय क्षेत्र में पिछले लोस चुनाव की तुलना में बढ़ा 2 फीसदी मतदान
09-May-2024 4:22 PM
दुर्ग संसदीय क्षेत्र में पिछले लोस चुनाव की तुलना में बढ़ा 2 फीसदी मतदान

9 में से 8 विधान सभा क्षेत्रों में बढ़ा मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 मई। दुर्ग संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 2 प्रतिशत मतदान बढ़ा है क्षेत्र के 9 में से 8 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। एकमात्र भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र ऐसा है 1.15 प्रतिशत की कमी आई है।

73.68 प्रतिशत मतदाताओं डाले वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतदान संबंधी जारी अंतिम आंकड़े के अनुसार दुर्ग संसदीय क्षेत्र में 73.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 71.68 प्रतिशत मत पड़े थे इस बाट सबसे ज्यादा 74.44 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया दुर्ग संसदीय क्षेत्र में 2090414 मतदाताओं में 1540260 मतदाताओं ने मतदान किया इनमें775667 पुरुष मतदाता वहीं 764573 महिला मतदाताओं मतदान की जोकि कुल महिला मतदाता का 72.93 प्रतिशत है साथ ही 54 में से 200अन्य मतदाताओं मतदान किया है।

पाटन विधानसभा में सबसे ज्यादा 81.98 प्रतिशत मत पड़े

दुर्ग संसदीय क्षेत्र के पाटन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 81.98 प्रतिशत मत पड़े जबकि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 77.96 प्रतिशत मत पड़े के इस प्रकार पाटन क्षेत्र में पिछली लोकसभा के मुकाबले इसबार 4.02 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण 3.01, नवागढ़ 2.77, अहिवारा 2.69, बेमेतरा 2.31, साजा1.75, वैशाली नगर 1.08 एवं दुर्ग शहर में पिछली लोकसभा की तुलना में इसबार 0.27 मतदान बढ़ा है। अधिक मतदान को लेकर राजनीतिक विश्लेषक एवं राजनीतिक दलों के लोग हारजीत के संबंध में अलग अलग ढंग से तर्क दे रहे हैं।

गत विस चुनाव की तुलना में 0.79 फीसदी मतदान बढ़ा

जानकारी के अनुसार गत विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्ग जिले के पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई नगर एवं अहिवारा विधान सभा क्षेत्र में कुल 71.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इसबार लोकसभा चुनाव के दौरान 72.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया अर्थात गत विधान सभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव 2024 में 0.79 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news