दुर्ग

अब राह चलते बिना बिजली चार्ज हो जाएगा मोबाइल
13-Dec-2022 9:10 PM
अब राह चलते बिना बिजली चार्ज हो जाएगा मोबाइल

भिलाई के धैर्य और जसराज का मॉडल राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 दिसंबर। सीबीएसई की रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन विगत दिनों ज्ञान गंगा ऐजुकेशनल एकेडमी रायपुर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के सुब्रमण्यम रीजनल आफिसर भुनेश्वर थे। इस प्रतियोगिता में 85 माॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको भिलाई के छात्र धैर्य कसार व जसराज सिंह सिन्धु के मॉडल का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है।

भिलाई के दोनों छात्रों ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जिसे पैरों में बाँधकर चलने से बिजली उत्पन्न होती है और मोबाईल चार्ज हो जाता है। खास बात ये है कि इससे मोबाईल चार्ज करने के लिए परंपरागत विद्युत की आवश्यकता नहीं होती। यह प्रदुषण रहित, पर्यावरण संरक्षी, सस्ता, समय की बचत करने वाला है।

इस चार्जर का उपयोग करने के लिए आपको पैदल चलना होता है। इसलिए यह समाजिक स्वास्थ्य के लिए भी हितकर है। विद्यार्थियों की इच्छा है कि यह चार्जर समाज के लिए सर्वसुलभ हो सके।विद्यार्थियों ने यह प्रोजेकट शाला के विज्ञान शिक्षक के बी बारीक व अजय शर्मा के मार्गदर्शन में पूरा किया। अब ये बच्चे सीबीएसई राष्ट्रीय प्रदर्शनी में इसका प्रदर्शन करेंगे। शाला के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news