दुर्ग

नि:संतान दम्पत्तियों के लिए एसआर अस्पताल में नि:शुल्क परामर्श शिविर 15 को
14-Dec-2022 2:33 PM
नि:संतान दम्पत्तियों के लिए एसआर अस्पताल में नि:शुल्क परामर्श शिविर 15 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 दिसंबर।
एस.आर अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर एवं पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में एस.आर अस्पताल चिखली दुर्ग के परिसर में 15 दिसंबर को नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। नि: शुल्क परामर्श शिविर का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक है।

एसआर अस्पताल और पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉ.नमिता चंद्र वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ ने बताया कि कृत्रिम गर्भ धारण कराने की यह अत्याधुनिक टेक्नॉलाजी है। इस प्रक्रिया में महिलाओं को कृत्रिम तरीके से गर्भ धारण कराया जाता है ।

एस आर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता रानी प्रसाद ने बताया कि माँ बनने का अहसास सभी महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। जब महिला माँ बनती है तो उस महिला के लिए एक नए जीवन के सामान होता है। डॉ. श्वेता रानी ने अंचल के नि:संतान दम्पत्तियों से अपील की कि गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित नि:शुल्क परामर्श शिविर का लाभ अवश्य लें, एवं जनहित में सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने के लिए निवेदन किया है। इसके लिए हेल्प लाईन नम्बर 62626 13200, 62626 13300, 62626 13400 हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news