दुर्ग

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर तैयार होंगे नेशनल प्लेयर, हर स्टेडियम में होंगे कोच
14-Dec-2022 2:56 PM
खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर तैयार होंगे नेशनल प्लेयर, हर स्टेडियम में होंगे कोच

20 से अधिक खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग की होगी सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,14 दिसंबर।
  जिले में खेल की शानदार अधोसंरचना बीते चार साल में खड़ी हुई है और तेजी से तैयार भी हो रही है। इसका लाभ उठाकर नेशनल-इंटरनेशनल प्लेयर तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बना ली है। हर स्टेडियम में एक कोच होंगे। हर स्टेडियम में सुविधा अनुसार अलग-अलग तरह के खेलों का प्रशिक्षण होगा। जिले में 20 से अधिक खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध होगा। कलेक्टर मीणा ने इस संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। 

बैठक में अपर कलेक्टर  पद्मिनी भोई,अरविंद एक्का,नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, दुर्ग निगम आयुक्त  लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के पुनर्वास के लिए संवेदना सेंटर  मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के चिन्हांकन के लिए विशेष अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। इनके रिहैबिलेटेशन के लिए संवेदना सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर में इनके रहने-खाने की सुविधा के साथ ही इलाज की सुविधा भी होगी ताकि एक बार पुन: व्यवस्थित रूप से जीवन आरंभ कर सकें। इस दिशा में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी उन्होंने की। इस सेंटर के पास ही ओल्ड एज होम भी बनाया जाएगा, यहां पर बुजुर्गों के लिए सभी तरह की सुविधाएं होंगी। इस संबंध में की गई प्रगति की जानकारी भी उन्होंने ली।

एनीमिया मुक्त दुर्ग अभियान चलाया जाएगा कलेक्टर ने एनीमिया मुक्त 
अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एनीमिक महिलाओं के लिए विशेष रूप से डाइट चार्ट तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों के लिए भी स्थानीय चलन के मुताबिक डाइट चार्ट तैयार करने कहा। उन्होंने कहा कि कुपोषण से निकलना है तो अभिभावकों की बड़ी भूमिका है। इसके लिए हर सुपरवाइजर सभी कुपोषित बच्चों के पालकों से संपर्क करें। कलेक्टर ने कहा कि काउंसिलिंग पर विशेष रूप से फोकस करें और लगातार मानिटरिंग करते रहें।
कलेक्ट्रेट में बनेगा काल सेंटर, शिकायत दर्ज करा सकते हैं और शिकायतों पर की गई कार्रवाई से हो सकते हैं अद्यतन कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में काल सेंटर बनाने के निर्देश दिए। यह सेंटर चौबीस घंटे चालू रहेगा। इस सेंटर में लोग फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही शिकायतों पर की गई कार्रवाई की स्थिति के संबंध में अद्यतन हो सकेंगे।

पैरादान के बाद होगा सभी गौठानों में यूरिया ट्रीटमेंट- कलेक्टर ने बैठक में पैरादान कार्यक्रम की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 58 हजार च्ंिटल पैरादान हो चुका है। कलेक्टर ने सभी गौठानों में पैरा का यूरिया से ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूरिया ट्रीटमेंट से पैरा हरे चारे की तरह ही पौष्टिक हो जाता है।      

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news