दुर्ग

समस्याओं का त्वरित निराकरण, शिविर पहुंचे विधायक-महापौर
14-Dec-2022 2:58 PM
समस्याओं का त्वरित निराकरण, शिविर पहुंचे विधायक-महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,14 दिसंबर।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन तुंहर द्वार अभियान के तहत चंद्रशेखर आजद स्कूल पंचशील नगर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल पहुंचे। 

शिविर में आस पास के वार्ड 1,2,3,4 एवं 56 पांच वार्डो  के नागरिकों ने हिस्सा लिया। विधायक व महापौर ने हितग्राहियो की समस्या सुनी। जिसमे वार्ड के क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में वार्ड के नागरिको ने हिस्सा लिया और शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारी भी हासिल की। जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, रोगों की जांच एवं दवाई वितरण के लिए शिविर लगाया गया।

विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने 15 दिसंबर को होने वाले जन समस्या निवारण शिविर के लिए वार्ड के नागरिकों से अपील की है कि  अपनी समस्या को लेकर शिविर स्थल पर पहुंचकर निराकरण करावें। आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि प्रशासन तुंहर द्वार अंतर्गत क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर अवसर है। क्षेत्रवासी अपनी जागरूकता का परिचय देंगे तो सरकार एवं नागरिक दोनो के समन्वय समस्या का समाधान होगा। 

शिविर में मौजूद एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, महेश्वरी ठाकुर, नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, चमेली साहू,लीना देवांगन, कुमारी साहू, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, राजेन्द्र ढाबाले, विनोद मांझी सहित अन्य मौजूद रहें। प्रशासन तुंहर द्वार शिविर का आयोजन 15 दिसंबर  को शासकीय तिलक स्कूल, बैगापारा वार्ड 5, 6, 7, 8 एवं 9 को होगा शिविर का आयोजन।

16 दिसंबर  को तुलाराम स्कूल, आर्य नगर के लिए वार्ड 10,11, 12 एवं 13 तक समय सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक शिविर का आयोजन होगा।  

शिविर में पेयजल, आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई संबंधित समस्या, अवैध निर्माण की शिकायत, सडक़ बत्ती से संबंधित शिकायत या मांग, गुमास्ता लायसेंस, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ एवं इत्यादि निकाय से सम्बंधित समस्याओ के लिए आवेदन स्वीकार कर त्वरित निराकरण किया जाएगा।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news