दुर्ग

आयुक्त ने ठगड़ा बांध का किया निरीक्षण
14-Dec-2022 2:59 PM
आयुक्त ने ठगड़ा बांध का किया निरीक्षण

कार्य की गति बढ़ाने इंजीनियरं व ठेकेदार को निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,14 दिसंबर।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम के प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने  ठगड़ा बांध में चल रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ठगड़ा बांध में चौपाटी की व्यवस्था बनाने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। 

आयुक्त ने बांध निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम समय पर पूरा करने अफसरों को कार्य की गति बढ़ाने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, उपअभियंता पंकज साहू सहित ठेकेदार भी मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा बेहतर चौपाटी बनाया जाए। फूड जोन में तरह- तरह का आप्शन उपलब्ध होने से सैर सपाटा के लिए आने वाले लोग आनंद भी उठा सकेंगे। ठगड़ा बांध का लोकेशन बहुत शानदार है। इसके बेहतर पार्क होने से सुबह  शाम का समय गुजारने लिए यह आदर्श स्थल साबित होगा। यहां आने वाले लोगों के लिए यह सुकून अनुभव होगा और शाम बिताने लोग यहां आना चाहे इसके लिए  बेहतर होगा। 

ठगड़ा बांध के ड्राइंग- डिजाइन का अवलोकन  निगम आयुक्त सहित निगम अधिकारी द्वारा की गई । कार्य की गति बढ़ाने इंजीनियरों को निर्देश दिए गए। 

लैंडस्कैपिंग बेहद खास रखें। आयुक्त ने कहा कि किसी भी सरोवर का सबसे खास हिस्सा उसका आइलैंड होता है। अत: इसके लैंड स्कैपिंग पर विशेष रूप से ध्यान दें। इसके निर्माण में अन्य उद्यानों में जिस तरह से खूबसूरत प्रयोग किए गए हैं उनका भी ध्यान रखें। 

लाइटिंग की व्यवस्था शानदार हो ताकि शाम के वक्त लाइटिंग तथा शानदार लैंड स्कैपिंग से पूरा व्यू निखर जाए। यहां आठ फीट चौड़ा एप्रोच ब्रिज बनाया गया है। इस एप्रोच ब्रिज का तल पारदर्शी होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news