सूरजपुर

हाथी दल का उत्पात, मकान तोड़े, फसलें रौंदी, पेड़ों के नीचे रहने मजबूर
19-Dec-2022 4:39 PM
हाथी दल का उत्पात, मकान तोड़े, फसलें रौंदी, पेड़ों के नीचे रहने मजबूर

किसान नेता ने प्रभावित गांवों का दौरा कर जाना हालचाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,19 दिसंबर। सूरजपुर
जिले के ओडग़ी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मोहरसोप में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों  द्वारा कई ग्रामीणों का घर सहित फसल नष्ट कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण पेड़ों के नीचे रहने को मजबूर हो गए। किसान नेता सुनील साहू ने रविवार को प्रभावित ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना व हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया है।  

मोहरसोप सहित अन्य ग्रामों में पिछले एक सप्ताह से 8 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसका इंतजाम वन विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में आए दिन हाथियों का दल रिहायशी इलाके में शाम होते ही पहुँच जाते हैं, जिससे ग्रामीण अपना घर छोड़ पेड़ के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं।

आज सुबह दल से अलग होकर भरादेव हाथी द्वारा सुबह लालजी साकेत का दुकान का शटर व बुधलाल पंडो का घर तोडक़र घर में रखे अनाज को चट कर दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा और गांव से भरादेव हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सास  ली है। वहीं ग्रामीणों को यह डर भी सताने लगा है कि पुन: रात में फिर हाथियों का दल ना पहुँच जाएं।

ग्रामीणों का कहना कि वन विभाग ना तो हमारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और न ही हाथियों की आने की जानकारी ग्रामीणों को दी जाती है। यहां तक कि प्रभावित ग्रामों में टार्च का भी वितरण नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीण भय के वातावरण में जीने को मजबूर हैं। वहीं कुछ दिन पूर्व कमलेश गुर्जर, फुलसाय पंडो, बुधराम, राम सुंदर पंडो, मुनिलाल पनिका, मुनिलाल साहू, किसुन पंडो, श्रीपाल अगरिया, फुलमतिया पंडो, सोहाग लाल पंडो, मोतीलाल विश्वकर्मा, सीतल विश्वकर्मा का घर को हाथियों द्वारा तोड़ा गया है। साथ ही रहर व सरसो की फसल को भी नष्ट कर दिया गया है। जिनका आज तक मुआवजा राशि भी नहीं दिया गया है।

किसान नेता सुनील साहू ने हाथी प्रभावित ग्रामों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से रूबरू हुए और उनकी हर समस्याओं को सुना साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। वन विभाग द्वारा यहां दो साल पूर्व कंट्रोल बांध का निर्माण कार्य कराया गया था, जिसमें लगभग 150 मजदूरों द्वारा कार्य किया गया था, जिसका भुकतान आज भी लंबित है, जिसको लेकर उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल राशि दिलाए जाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news