जशपुर

हाथी दल बादलखोल अभ्यारण्य में, फसल-मकान को पहुंचा रहे नुकसान रतजगा करने किसान मजबूर
19-Dec-2022 6:25 PM
हाथी दल बादलखोल  अभ्यारण्य में, फसल-मकान को पहुंचा रहे नुकसान रतजगा करने किसान मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 दिसंबर। जशपुर जिले के  कलिया और गैलूंगा गांव में जंगली हाथियों का दल लगातार गांवों में दस्तक दे रही है, और किसानों की फसल, मकान, खलिहानों में रखी धान दलहन को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। हाथियों के भय से किसान रातजगा करने मजबूर है।

मकानों को किया क्षतिग्रस्त

हाथियों के दल ने कलिया गांव में दो किसान के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं ग्रामीण रात को हाथियों के हमले से बचने के लिए  रात जगा कर रहे है।

किसान परेशान

वहीं दूसरी ओर बगीचा विकास खंड के कलिया गांव में हाथियों के दल ने 7 किसानों के खेत में अरहर की फसल को बर्बाद कर दो घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि वे घर से दूर अलाव के सहारे बैठे न होते तो उन्हें निश्चित ही हाथियों के हमले का सामना करना पड़ सकता है।वन विभाग अमला का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी कर जंगल के किनारे रहने वाले परिवार को निकालकर सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news