जशपुर

सतनाम कल्याण परिषद में गुरु घासीदास जयंती पर गूंजा बाबा का संदेश
20-Dec-2022 6:38 PM
सतनाम कल्याण परिषद में गुरु घासीदास जयंती पर गूंजा बाबा का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 दिसंबर। सतनाम कल्याण परिषद में अजाक्स एवं बामसेफ के संयुक्त तत्वाधान में 18 दिसम्बर रविवार को छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक सतनाम पंथ के प्रवर्तक मनखे-मनखे एक बरोबर  के संदेश देने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में भगत राम निराला के घर प्रात: 11 बजे जैतखाम स्थल कदमटोली में समाज के लोग इक_े होकर पूजन-अर्चन किये और मांदर की धुन पर लोग थिरकते हुए राजेन्द्र प्रेमी एवं राजेश लक्ष्मे के द्वारा मंगल आरती कर बीआर भारद्वाज द्वारा पॉलो चढ़ाया गया।

बीपी जाटवर द्वारा मंदिरवा मा का करे जइबो... अपन घटहीं के देव ला मनइबो पंथी गीत की जोरदार प्रस्तुति किये इसके तत्पश्चात राजकुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में श्वेत बालिका पंथी दल पत्थलगांव द्वारा भव्य एवं बहुत ही सुन्दर आकर्षक पंथी नृत्य करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

 साथ ही बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए समाज के लोगों ने ईनाम की झड़ी लगा दी।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जशपुरनगर संदीप बंजारे के निवास स्थान के सामने सामाजिक मिलन समारोह के साथ स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया था। स्वरूचि भोज के पश्चात कार्यकारिणी समिति के द्वारा दिव्यांगजन विद्यालय गढ़ गम्हरिया एवं समर्थ हॉस्टल में फल वितरण किया गया।

 इस कार्यक्रम में सतनाम कल्याण परिषद जशपुर के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता पर कार्यकारिणी समिति ने समाज को साधुवाद ज्ञापित करते हुए आगामी कार्यक्रमों में भी  तन-मन-धन से सहयोग करने अपील किया है।

कार्यकारिणी सदस्य संदीप बंजारे, जीपी घिदौड़े, ईश्वर डाहिरे, ईश्वर पाटले,भारत रत्नम खुंटे, श्याम कुमार कुर्रे, भोजराम दिवाकर, जंग जांगड़े, तरुण लहरे, सूरज जांगड़े एवं राजेन्द्र प्रेमी। संरक्षक- बीपी जाटवर, एम डी लहरे, एस के रात्रे, बी आर भारद्वाज, एस के शिंदे एवं समाज के सभी सम्मानीय लोग परिवार सहित उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news