जशपुर

सुपारी लेकर दंपत्ति की हत्या, आरोपी बंदी
21-Dec-2022 7:20 PM
सुपारी लेकर दंपत्ति की हत्या, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 दिसंबर।
सुपारी लेकर एक दंपत्ति की हत्या करने वाले एवं लूट के अपराधों में शामिल आरोपी जगदीश सिदार एवं जीतू चौहान को गिरफ्तार करने में जशपुर जिला पुलिस को सफलता मिली है।
उक्त आदतन निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ थाना तपकरा, कांसाबेल, बगीचा एवं जिला कोरबा के थाना श्यांग में दर्जनों अपराध दर्ज हैं।

इस संबंध में खुलासा करते हुए सीनियर एसपी डी रविशंकर ने बताया कि बीते 9 जुलाई की रात लगभग 10 बजे ग्राम जामुण्डा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में संदीप पन्ना (35) तथा द्रोपति बाई (35) को अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। मृतिका द्रोपति बाई के पूर्व पति जयनाथ सिंह (42) की उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 120 (बी) आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर प्रकरण के आरोपी दर्शन राम (37) निवासी जामुण्डा नावाटोली चौकी दोकड़ा, 2 - संदीप राम उम्र 33 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा, 3 - शिवमंगल उर्फ बंदरा उम्र 41 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा, 4- कृष्णा दास गोस्वामी, 5-लखन उरांव तथा 6- लालकुमार चौहान उर्फ कोते को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण के अन्य 02 आरोपी जगदीश सिदार एवं जीतू चौहान फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

घटना के दिन जगदीश सिदार झारखंड से द्रौपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने के लिये कृष्णा दास तथा लखन उरांव को कार में लेकर कांसाबेल आया था। कांसाबेल पहुंचने के बाद अपने साथी जीतू चौहान, शिवमंगल राम, संदीप राम तथा दर्शन रौतिया को कांसाबेल बुलाया था। कांसाबेल के पास डंडाजोर जंगल में सभी मिलकर द्रोपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने की योजना बनाये और वापस अपने घर चले गये। शाम को लगभग 07 बजे कटंगखार के मरघट भदरा में सभी एकत्र हुये वहां धरमजयगढ़ निवासी लालकुमार चौहान उर्फ कोते भी आया, सभी मिलकर शराब पीये तथा मुर्गा खाये, वहीं पर दर्षन रौतिया ने रू. 1.20  लाख जगदीश सिदार को नगद दिया तो कृष्णा दास ने अपने पास रखे पिस्तौल को कार से निकालकर विश्वास दिलाने के लिये 01 राउण्ड हवाई फायर किया। इसके बाद कृष्णा दास, लखन उरांव, कोते, संदीप राम एवं शिवमंगल द्रोपदी के घर के पास जाकर द्रोपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने के लिये इनको दूर से पहचान कराये। 

जगदीश सिदार तथा जीतू चौहान लगभग 500 मीटर दूर गाड़ी लेकर खड़े थे। कृष्णा दास, लखन उरांव एवं लालकुमार चौहान ने मृतिका के घर के पास जाकर शराब दो कहकर हल्ला किये तो संदीप पन्ना बाहर निकला तो उसे सबसे पहले सिर के पीछे गोली मारे जिससे वह झुककर बैठ गया तो पुन: एक बार फिर सिर के पीछे गोली मारे जिससे द्रोपदी एवं उसके परिजन भागने लगे तो द्रोपदी को खींचकर लेकर आये एवं बांये कनपटी में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दिये, और दौडक़र जगदीश सिदार और जीतू चौहान के पास पहुंचे और गाड़ी में बैठकर फरार हो गये।

घटना के बाद काफी दिनों तक दोनों आरोपी फरार रहें, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक शेर बहादूर सिंह, कुनकुरी पुलिस एवं तपकरा पुलिस तथा सायबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों से पीकअप वाहन, 2 मोटर सायकल व 2  मोबाईल जब्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news