सूरजपुर

22 से 30 जनवरी तक शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण
24-Dec-2022 6:45 PM
22 से 30 जनवरी तक शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण

भैयाथान, 24 दिसंबर। क्षेत्र की जन आस्था का केंद्र सिद्ध शक्तिपीठ श्री दुर्गा सेवाश्रम दुर्गा मंदिर जमड़ी में अगले माह पडऩे वाले गुप्त नवरात्र एवं जगजननी आदिशक्ति दुर्गाभगवती की स्थापना पर्व के अवसर पर 22 से 30 जनवरी तक शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत महापुराण कथा माहात्म्य का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा वानप्रस्थ आश्रम मथुरा वृन्दावन के परम पूज्य नारायण शास्त्री का कथा प्रवचन एवं अन्य संत महात्माओं का सत्संग का लाभ मिल सकेगा।

आश्रम से जुड़े हुए सभी भक्तों एवं क्षेत्र के धर्मप्रिय जनता और प्रतिष्ठित गणमान्यों के द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में 25 दिसंबर को 11 बजे भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में यज्ञ के धर्मध्वजा का स्थापन पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमे क्षेत्र के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक, ग्रामीण एवं धर्मप्रिय लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। दुर्गा सेवाश्रम समिति के पुजारी पंडित अशोक शर्मा ने सभी लोगों से ध्वज स्थापन व पूजन में भाग लेने की विनम्र अपील की है। ध्वज स्थापन के साथ ही यज्ञ की औपचारिक गतिविधियां एवं तैयारियां जोर शोर से शुरू होने की बात उन्होंने कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news