मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्ले स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस
24-Dec-2022 9:58 PM
प्ले स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 24 दिसम्बर।
बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राएं रंग-बिरंगे परिधान एवं सांताक्लाज का वेशभूषा धारण कर शामिल हुए।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक सांताक्लाज के वेशभूषा में खुली जीप में संपूर्ण कोयलांचल क्षेत्र राजनगर, रामनगर, खोंगापानी, पौराधार, लेदरी, झगराखंड सहित समस्त मनेंद्रगढ़ शहर में घूमते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों को टॉफियां एवं गिफ्ट का वितरण किया तत्पश्चात विद्यालय में प्रवेश करते हुए क्रिसमस का भव्य सेलिब्रेशन किया गया। 

विद्यालय में केक काटकर एवं सभी छात्र-छात्राओं को टॉफियां एवं गिफ्ट बांटकर जिंगल बेल गाने पर डांस मस्ती कर क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को बताया और बच्चों को कहा कि हमें प्रभु ईसा मसीह के द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं तोशी अग्रवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं रिद्धिमा जयसवाल, साधना सिंह, मंजूश्री दत्ता, अंजलि साहू, प्रियंका सिंह, रेखा दोहरे, जूही अरोड़ा, वैष्णवी जयसवाल, अंजना मौर्य, नेहा मिश्रा, पुष्पा सिंह, प्रिया फारकसे एवं पिंकी सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news