मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

तंबाकू से हृदय रोग और फेफड़ों के कैंसर होने का खतरा - डॉ. तिवारी
01-Jun-2024 3:52 PM
तंबाकू से हृदय रोग और फेफड़ों के कैंसर होने का खतरा - डॉ. तिवारी

मनेन्द्रगढ़, 1 जून। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मादक पदार्थों का उपयोग नहीं करने के संबंध में अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

डॉ. तिवारी ने कहा कि भारत में धूम्रपान रहित तंबाकू का सेवन मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर, हृदय रोग, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस कैंसर और वातस्फीति रोगों का एक प्रमुख कारण है। धूम्रपान का प्रतिकूल प्रभाव जन्म के समय कम वजन से लेकर सहज गर्भपात, समय से पहले जन्म, मृत जन्म और नवजात मृत्यु की घटनाओं में वृद्धि होती हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू का धूम्रपान न केवल उपयोगकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं पैदा करता है, बल्कि आस-पास के व्यक्ति को भी प्रभावित करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news