मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राष्ट्रीय स्तर पर 55 की उम्र में जीता स्वर्ण पदक
03-Jun-2024 3:25 PM
राष्ट्रीय स्तर पर 55 की उम्र में जीता स्वर्ण पदक

मातृशक्तियों ने बढ़ाया एमसीबी जिले का मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 3 जून। संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों में चिरमिरी की 2 महिलाओं ने स्वर्ण पदक हासिल कर एक बार पुन: छत्तीसगढ़ और एमसीबी जिले का परचम राष्ट्र में लहरा दिया है।

24 मई से 26 मई तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 38 तरह की प्रतियोगिताएं, 22 राज्यों के खिलाडिय़ों के बीच संपन्न हुई जिसमें अंडर 30 सीनियर महिला वर्ग में सलिता पनेरिया ने योग और पावरलिफ्टिंग में 2 स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं 55 वर्ष की संजीदा खातून ने एक बार पुन: मास्टर वर्ग में योग, पावरलिफ्टिंग और तवा फेंक में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर शारीरिक परेशानियों से जूझ रही महिलाओं के लिए मिसाल पेश किया है।  ज्ञात हो की संजीदा खातून ने बड़ी बीमारियों को मात देकर स्पाइनल डिस्क जैसे ऑपरेशन के बाद बेजान हो चुके शरीर को व्यायाम और योग की मदद से न केवल ठीक किया, बल्कि पावरलिफ्टिंग जैसे आयरन गेम से राष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे बेटी बचाओ मंच की मदद से अपने क्षेत्र की बेटियों, महिलाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ खेल के लिए भी तैयार करती हैं। पूरा क्षेत्र सलीता और संजीदा की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news