मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शिरडी साईं दरबार मंदिर में वार्षिकोत्सव शुरू
07-Jun-2024 3:34 PM
शिरडी साईं दरबार मंदिर में वार्षिकोत्सव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 जून। शुक्रवार को श्री सत्यनारायण स्वामी के व्रत कथा के साथ श्री शिरडी सांई दरबार मनेंद्रगढ़ में 14वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार शामिल होकर भगवान की कथा सुनी और प्रसाद ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां रोजाना श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। प्रत्येक गुरूवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिरडी से पधारे आचार्य शेखर गुरू के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में 8 जून शनिवार को प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक अभिषेक एवं पूजन, सायं 7.30 बजे महाआरती की जाएगी। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन 9 जून रविवार को प्रात: 9 बजे पूर्णाहुति हवन एवं सायं 7.30 बजे से विशाल भंडारा (सांई प्रसाद) का वितरण किया जाएगा। श्री शिरडी सांई दरबार समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में सपरिवार धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news