मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, लेदरी में गहराया पेजयल संकट
31-May-2024 4:18 PM
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, लेदरी में गहराया पेजयल संकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 मई।  नगर पंचायत नई लेदरी के समस्त वार्डों में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से इन दिनों यहां भीषण पेयजल संकट गहराया हुआ है। टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है।

15 वार्डों वाली नगर पंचायत नई लेदरी में पेयजल व्यवस्था एसईसीएल हसदेव क्षेत्र प्रबंधन के कंधे पर है। निकाय क्षेत्र के समस्त वार्डों में पेयजल सप्लाई हेतु बिछाई गई पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण समूचे क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है।

 पाइप के क्षतिग्रस्त होने के कारण नाली का गंदा पानी भी जीर्ण-शीर्ण विस्तारित पाइप के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है जिससे कई तरह की बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। भीषण गर्मी के दिनों में पानी की कमी एवं दूषित पेयजल की सप्लाई से लोगों को जहां अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जन स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

अध्यक्ष ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव ने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर निकाय के समस्त वार्डों में तत्काल सुचारू रूप से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 जून तक पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदेही कॉलरी प्रबंधन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news