जशपुर

पक्की सडक़ बन जाने से खुश होकर 80 बरस के खैरूद्दीन ने कलेक्टर को गुलाब का फूल देकर दिया धन्यवाद
26-Dec-2022 8:09 PM
पक्की सडक़ बन जाने से खुश होकर 80 बरस के खैरूद्दीन ने कलेक्टर को गुलाब का फूल देकर दिया धन्यवाद

अधूरी सडक़ से उडऩे वाली धूल से परेशान थे, कलेक्टर ने लिया था संज्ञान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 दिसंबर। 
अधूरी सडक़ से उड़ रही धूल से बीमार हो रहे करबला रोड निवासी 80 वर्षीय खैरूद्दीन अंसारी को जल्दी सडक़ बन जाने का बेसब्री से इंतजार था। वे मास्क लगाकर शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे थे कि सडक़ जल्दी बना दी जाए, लेकिन कोई भी उनकी समस्या को ध्यान नहीं दे रहा था। लेकिन इसी बीच जशपुर में जिला प्रशासन में फेरबदल हुआ और बेहद ही सरल और मिलनसार स्वभाव, लोगों की भावनाओं को समझने वाले युवा कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल जशपुर के नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। 

जब उनके पास जशपुर पाकरटोली की अधूरी सडक़ का मामला पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेकर तत्काल इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश प्रधानमंत्री सडक़ योजना विभाग के अधिकारियों को दिए।

 उक्त सडक़ का निर्माण करा रही अभय कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कलेक्टर के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए सडक़ का तत्काल कार्य पूर्ण कराया। उक्त सडक़ के बन जाने खुश होकर खैरूद्दीन अंसारी सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें एक गुलाब फूल भेंट किया और उन्हें उनकी तरक्की के लिए दुआएं दी।

शासन का किया धन्यवाद
सडक़ बनने से खुश खैरूद्दीन अंसारी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए उनकी भी कामयाबी की दुआएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार का काम बहुत अच्छा है और हमें शासन की योजनाओं को बेहतर लाभ मिल रहा है।

कार्यों की तारीफ की
कलेक्टर को गुलाब का फूल देकर 80 वर्षीय खैरूद्दीन अंसारी ने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने बहुत से अफसर देखें, लेकिन डॉ. रवि मित्तल जैसा नेक दिल अफसर पहली बार देखा। कलेक्टर की कार्यशैली और उनके फैसले की उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। खैरूद्दीन की बातों को सुनकर कलेक्टर ने कहा- यह शासन-प्रशासन का कर्तव्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news