रायगढ़

खरीदी की व्यवस्था- अव्यवस्था देखी दास ने निरंजन दास रहे जिले के दौरे पर
31-Dec-2022 3:09 PM
 खरीदी की व्यवस्था- अव्यवस्था देखी दास ने निरंजन दास रहे जिले के दौरे पर

 धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 दिसंबर।
जिले के प्रभारी सचिव निरंजन दास आज एक दिवसीय प्रवास में रायगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने धान खरीदी केंद्रों और उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान साथ रहे।
श्री दास निरीक्षण के लिए बड़े भंडार के उपार्जन केन्द्र पहुंचे। यहां लक्ष्य के विरुद्ध खरीदी और उठाव की जानकारी ली। धान बेचने आए किसान मेहत्तर सिदार और जुगमती बाई से बात कर फीडबैक लिया। जुगमती बाई ने बताया कि उन्होंने आज 24 क्विंटल के करीब धान बेचा है। 

उन्होंने बताया कि यहां सुविधाजनक तरीके से उनके धान की तौलाई हो गई और टोकन भी आसानी से मिल गया था। श्री दास ने इस दौरान धान की तौलाई करा कर भी देखा। उन्होंने धान को स्टेकिंग में सुधार के निर्देश देते हुए धान के सुरक्षित रख-रखाव के लिए कहा। खाद्य अधिकारी को धान का जल्द उठाव करवाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। श्री दास ने तेतला के उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर वहां भी खरीदी का जायजा लिया। उन्होंने समिति में अब तक हुई खरीदी और राइस मिलर्स द्वारा उठाव की जानकारी ली। बताया गया कि आज उठाव के लिए तीन गाडियां लगी थी, तेजी से उठाव करवाया जा रहा है।

श्री दास बड़े भंडार के उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण पर भी पहुंचे। दुकान संचालित कर रही महिला समूह से इस माह के राशन उठाव की जानकारी ली। सदस्यों ने बताया कि 97 प्रतिशत उठाव हो चुका है तथा अगले माह जनवरी के लिए भंडारण भी हो चुका है। श्री दास ने यहां रखे स्टॉक का निरीक्षण कर पंजी से उसका मिलान किया तथा चावल, शक्कर व नमक के सैंपल भी देखे। उन्होंने पॉस मशीन के संचालन और पर्चियों के वितरण के बारे में भी जानकारी ली। 

सदस्यों ने बताया कि निकलने वाली दोनों पर्चियों का वितरण किया जाता है। उन्होंने तेतला के उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। यहां पर भंडारित स्टॉक के साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरण तथा शेष बची सामग्री का अगले माह में समायोजन के बारे में भी संचालकों से जानकारी ली।

इस मौके पर एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, उप पंजीयक सहकारिता   सी.एस.जायसवाल, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, डीएम नान  आदिनारायण, डीएमओ मार्कफेड  प्रवीण पैंकरा, अपेक्स बैंक नोडल ऑफिसर सुनील सोढ़ी, फूड इंस्पेक्टर  अंजनी राव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।   

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news