रायपुर

बुधवार को हुए हवाई हमले में नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को नुकसान
12-Jan-2023 4:29 PM
बुधवार को हुए हवाई हमले में नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। 
बुधवार को तेलंगाना सीमा पर छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के जमीनी और हवाई हमले किए गए। इसमें भाकपा माओवादी के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने की योजना बनाई गई थी। पार्टी के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव ने एक बयान में पुष्टि की है। एक बयान में कहा है कि पार्टी नेतृत्व को नुकसान पहुंचाने के उद्धेश्य से केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह के निर्देशन पर दक्षिण बस्तर में कर रहे हवाई हमलों की घोर निंदा करते हैं। बस्तर की जनता पर थोपे गए युद्ध के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद किया जाएगा। बुधवार को सुबह 11:00 बजे दक्षिण बस्तर के पामेड़, किस्टारम सरहदी इलाकों के मडक़नगुड़ा मेट्टागुडा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मडपादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी की। पिछले साल 15 अप्रैल को भी इसी इलाकों में बमबारी किये गए। सुबह से शुरू हुई हवाई बमबारी रुख, रुखकर अभी भी जारी है. हमारी पार्टी नेतृत्व तथा पीएलजीए को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे इलाके को महीनों भर से दिन-रात लगातार टोही, हेलिकॉप्टरों द्वारा निगरानी रखते हुए सैकड़ों बम गिराए गए।

हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह यह घोषणा की कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी पार्टी को
जड़ से मिटाएंगे। इसी योजना अंतर्गत घेरा डालो- उन्मूलन करो अभियान संचालित करते हुए हमारी पार्टी, पीएलजीए क्रांतिकारी जन कमेटियों एवं जनता का सफाया करने की योजना पर केंद्र की ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी सरकार एवं छत्तीसगढ़ की जन विरोधी व आदिवासी विरोधी कांग्रेस सरकार के दिशानिर्देशन में आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

सीआरपी एफ ने कहा
सीआरपीएफ के आईजी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस जा रही कोबरा बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी। वहीँ इस हमले पर पुलिस ने कहा है कि ‘विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा यह सूचना प्रचारित किया जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा दिनांक 11/01/2023 को बीजापुर सुकमा तेलंगाना सीमा पर हेलीकाप्टर इत्यादि द्वारा नक्सलियों पर हमला किया गया है।

बीजापुर सुकमा तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र मे नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक 11/01/2023 को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की टुकडी हेलीकाप्टर द्वारा फारवर्ड आपरेटिंग बेस भेजी जा रही थी। इस पार्टी के हेलीकाप्टर से उतरते वक्त कोबरा और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई और नक्सली भागने पर मजबूर हो गये। कोबरा बटालियन की टुकड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों के नुकसान की सूचना प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।’ सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन एक विशेष फोर्स है, जिसे राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने की सीख हासिल है और नक्सलियों से निपटने में पूर्णत: निपुण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news