रायपुर

युवा दिवस के अवसर पर पैलौटी, महाविद्यालय में हुआ एनसीसी वेपन ट्रेनिंग
12-Jan-2023 6:35 PM
युवा दिवस के अवसर पर पैलौटी, महाविद्यालय में हुआ एनसीसी वेपन ट्रेनिंग

रायपुर, 12 जनवरी। पैलोटी महाविद्यालय में युवा दिवस के शुभ अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने वेपन ट्रेनिंग में शामिल हुए, 27 सी जी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार  के मार्गदर्शन एवं सूबेदार मेजर प्रथम सिंह के निरीक्षण में एनसीसी कैडेटों को ट्रेनिंग दिया गया, जिसमें पैलोटी महाविद्यालय सहित हरी शंकर महाविद्यालय, आईटीआई माना, होली क्रॉस स्कूल,शासकीय  हिंदू हायर सेकेंडरी स्कूल, आर के शारदा भवन, शासकीय हायर सेकेंडरी मोवा व केवी स्कूल , 300 से अधिक कैडेट उपस्थित रहे।

पैलोटी कॉलेज के मेजर डॉ. कुलदीप दुबे एवं एन सी सी अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि एनसीसी के ए, बी, एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा में शस्त्र प्रशिक्षण वेपन ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण सिलेबस के रूप में है जिसका प्रशिक्षण सामान्य ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को नहीं दिया जाता, इसलिए इस विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया। 

उन्होंने बताया कि एनसीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास, अच्छे नागरिक बनने के गुणों का विकास होता है, तथा उनमें लीडरशिप क्वालिटी का भी विकास होता है, एवं ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एनसीसी के माध्यम से होता है। आज के इस वेपन ट्रेनिंग प्रशिक्षण शिविर में 300 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया।

 विभिन्न महाविद्यालय, स्कूल के एनसीसी अधिकारी जिनमें मेजर डॉ. कुलदीप दुबे, चीफ ऑफिसर एसपी मिश्रा, सेकंड ऑफिसर राजीव वर्मा ,थर्ड ऑफिसर रवि आहिर एस के वर्मा सहित केयर टेकर विशाल जयसवाल ,प्रकाश राय, मुकेश कुमार सिन्हा ,दुर्गाशीष मिश्रा उपस्थित थे। इस वेपन प्रशिक्षण में कैडेटों को स्वचालित राइफल 7.62 स्रुक्र, .22 डीलक्स राइफल आदि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा फायरिंग पोजीशन ,सिद्धांत, डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया। कैडेटों में हथियारों को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news