रायपुर

ठेका कंपनी नहीं दे रही कलेक्टर दर की मजदूरी
12-Jan-2023 6:42 PM
ठेका कंपनी नहीं दे रही कलेक्टर दर की मजदूरी

रायपुर, 12 जनवरी। नवा रायपुर के ट्रिपल आईटी में कार्यरत दैवेभो कर्मियों ने वेतन और ईएसआईसी देने में अनियमितता बरतने की शिकायत की है। गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए इन कर्मियों ने बताया कि वे लोग वर्ष 2016 से कार्यरत हैं। वर्तमान 2022 तक की समयावधि में  सभी कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर निर्धारित वेतन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही साथ पीएफ एवं ईएसआईसी की राशि जमा  नहीं किया जा रहा है। इस तरह से छह वर्षों से ठेका कंपनी स्पाइडर मैनपावर एवं राईट विजिलेंस सिक्योरिटी  प्रा. लि. कंपनी ने मजदूरों के हक के तीन करोड़ रुपये  से अधिक की राशि  का गबन किया  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news