रायपुर

वनडे मैच की सभी टिकटें बिकी
12-Jan-2023 6:43 PM
वनडे मैच की सभी टिकटें बिकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की तैयारियां चल रही है। इससे पहले सारी टिकटें तकरीबन बिक गई हैं। बताया गया कि पिच तैयार किया जा रहा है, और अंतिम रूप से फाइनल करने के लिए धर्मशाला से क्यूरेटर 14 तारीख को यहां पहुंच रहे हैं।

भारत-न्यूजीलंैड सीरीज के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 तारीख को होने वाले मुकाबले को लेकर अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट को लेकर भारी मारामारी है। बुधवार की शाम ऑनलाइन टिकटें उपलब्ध थी। देखते ही देखते टिकटें बिक गईं। क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम तक सभी श्रेणी की तकरीबन टिकटें बिक चुकी हैं।

टिकट की दर एक हजार, 12 सौ, और 15 सौ रखी गई थी। इससे पहले तीन घंटे में ही 5 सौ वाली टिकटें बिक चुकी हैं। ये करीब 4 हजार सीटें थी। कारपोरेट बॉक्स, सिल्वर, गोल्डन, और प्लेटिनम बॉक्स की टिकटों के लिए भी मारामारी रहेगी, यानी स्टेडियम लबालब रहेगा।

दूसरी तरफ, पिच तैयार करने का काम चल रहा है। तीन पिचें तैयार की जा रही है। इनमें दोनों टीमें प्रेक्टिस करेंगी। मुख्य पिच तैयार करने के लिए धर्मशाला से क्यूरेटर श्री चौहान यहां पहुंच रहे हैं। और वो मुख्य पिच तैयार करेंगे। मोटे तौर पर माना जा रहा है कि रायपुर की पिच बल्लेबाजों को मदद करने वाली हो सकती है।

बताया गया कि दोनों ही टीमें 19 तारीख को यहां पहुंचेंगी। उन्हें मेफेयर होटल में रूकवाया जा सकता है। हालांकि खिलाडिय़ों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बीसीआई अलग से गाइड लाइन जारी करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news